उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा प्रदेश में श्रमिकों का पंजीकरण योजना की शुरूआत वर्ष 2011 से अब तक 2,50,398 श्रमिकों का पंजीकरण कराया गया तथा विभिन्न हितकारी योजनाओं में 16,535 श्रमिकों को कुल 3,36,07,724 रुपये की धनराशि वितरित कर लाभान्वित किया गया है।
यह जानकारी प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री डा0 वकार अहमद शाह ने दी है। उन्होंने बताया कि निर्माण श्रमिकों के पंजीयन हेतु श्रम विभाग के अधिकारियों के अतिरिक्त लोक निर्माण विभाग, सिंचाई, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, जल निगम, जल संस्थान, नगर निगम, नगर पालिका, विकास प्राधिकरण, आवास विकास परिषद एवं जिला परिषद के जिला स्तरीय अधिकारियों को पंजीकर्ता अधिकारी घोषित किया गया है।
श्रम मंत्री ने बताया कि कारखाना प्रभाग अधिकारियों तथा श्रम विभाग के अधिकारियों द्वारा कारखानों का संयुक्त रूप से निरीक्षण किये जाने के निर्देश दिये गये हैं ताकि श्रमिकों की स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के प्राविधानों के साथ-साथ श्रमिकों के कल्याण की कार्यवाही सुनिश्चित हो सके तथा शासन को नियमानुसार राजस्व भी प्राप्त हो सके एवं अभियोजन की कार्यवाही में कोई वैधानिक अड़चन न उत्पन्न हो।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com