भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना (28 दिसम्बर) के मौके पर कल पूर्वान्ह 12.00बजे से उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी मुख्यालय में ‘‘कांग्रेस स्थापना दिवस’’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस मौके पर केन्द्रीय लघु उद्योग मंत्री मा0 श्री के.एच. मुनिअप्पा जी, विधानपरिषद में कांग्रेस दल के नेता श्री नसीब पठान जी, पूर्व मंत्री श्री अम्मार रिज़वी जी तथा पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी जी सहित वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
कंाग्रेस की स्थापना के विगत 127 वर्षों में जहां एक ओर कांग्रेस पार्टी ने देश की आजादी के लिए संघर्ष किया और इसे अंग्रेजों के शासन से मुक्त कराया। वहीं दूसरी ओर आजादी के बाद देश को एकता के सूत्र में पिरोने, आत्मनिर्भर बनाने, गरीबों, किसानों, दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं तथा समाज के सभी कमजोर वर्गों के लिए विकास का ताना-बाना तैयार करने और उसमें उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास किया। एक मजबूत, लोकतांत्रिक एवं धर्मनिरपेक्ष भारत के निर्माण मंे कांग्रेस पार्टी के योगदान, बलिदान और गौरवशाली परम्परा के कारण ही आज भारत एक मजबूत अर्थव्यवस्था और विश्वशक्ति बनकर उभर रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com