उत्तर प्रदेष के नगर विकास मंत्री मोहम्मद आज़म खाँ ने कहा कि आदर्ष नगर योजना के तहत विकास कार्यों के लिए 17 नगर पालिका परिषदों को 5.30 करोड़ रूपये तथा 76 नगर पंचायतों को 25.40 करोड़ रूपये, कुल 30.70 करोड़ रूपये जारी किये गये हैं। उल्लेखनीय है कि विगत दिवस नगर विकास मंत्री की अध्यक्षता सम्पन्न हुई चयन समिति की बैठक में इन नागर निकायों को आदर्ष नगर योजना के तहत विकास कार्य कराये जाने के लिए वित्तीय सहायता देने का निर्णय लिया गया है।
श्री आज़म खाँ ने कहा कि इस योजना के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष में 76.00 करोड़ रूपये की व्यवस्था की गयी है, जिसमें से 7.00 करोड़ रूपये की व्यवस्था नगर पालिका परिषदों के लिए तथा 69.00 करोड़ रूपये की व्यवस्था नगर पंचायतों के लिए की गयी है। उन्होंने कहा कि आदर्ष नगर योजना के तहत एक लाख से कम आबादी वाले नगर निकायों के अवस्थापना सुविधाओं, सड़क, पेयजल, सीवरेज, मार्ग प्रकाष, साॅलिड वेस्ट मैनेजमेंट जैसे विकास कार्यों के लिए वित्तीय सहायता दी जाती है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com