‘प्रतिभा खंूटी पर टांगने वाली कोई डिग्री या डिप्लोमा सर्टिफिकेट नहीं है’, यह विचार यहां प्रेस क्लब में सोसायटी आॅफ कैरियर टेक्नोलाॅजी (सोक्ट) द्वारा पुरस्कृत किये गये निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता छात्रों के लिये हुये शिक्षा एवं रोजगार में बढ़ता तनाव विषय पर सेमिनार में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के स्टेट कैरियर काऊन्सलर डा0 डी0के0 वर्मा ने व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि प्रतिभा स्वतः स्फूर्त होती है और दीपक की रोशनी की भांति प्रकाशित होती है, आज के सफल प्रतिभागी कल की दुनिया के शिक्षा के अंधेरों को दूर करने का माध्यम बनेंगे। इस मौके पर बरेली कालेज से आये कैरियर काउन्सलर डा0 अगम दयाल ने सेमिनार को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में अधिक से अधिक नम्बर पाने की चाहत के कारण छात्र शिक्षा की मूल धारणा से ही हट गया है, जिसकी वजह से छात्रों में अत्याधिक तनाव बढ़ रहा है और यह तनाव इस कदर बढ़ जाता है कि छात्र परीक्षाओं में असफल होने पर आत्महत्या तक करने जैसे कदम उठाने का निर्णय ले लेते हैं, इस समस्या के निराकरण के लिये शिक्षा जगत से जुड़े लोगों को गहन चिन्तन और मन्थन की जरूरत है। इस मौके पर सोक्ट के महासचिव पंकज कुमार ने कहा कि आज के समय में युवाओं के सामने कॅरियर के लिये पहले से ज्यादा अवसर है, लेकिन अभिभावकों के दवाब के आगे डाक्टर और इंजीनियर सहित कुछ क्षेत्रों में ही कॅरियर बनाने के इरादे से छात्र जुटे रहते हंै, जिसकी वजह से इन कुछ क्षेत्रों में गलाकाट प्रतिस्पर्धा हो रही है। समय की मांग है कि अभिभावकों को चाहिए कि अपने बच्चों को केवल डाक्टर, इंजीनियर, चार्टर्ड एकाउण्टेंट, प्रबन्धक या फिर शिक्षक बनना ही शिक्षा का चरम एवं परम लक्ष्य नहीं रखना चाहिए। इस मौके पर चीफ काऊन्सलर जूही सोनाली सहित कई प्रमुख लोग मौजूद होने के साथ पंजाब नैशनल बैंक और भारतीय स्टेट बैंक ने भी सहभागिता निभायी। इस मौके पर सेमिनार से पूर्व सोक्ट द्वारा आयोजित की गयी हाईस्कूल से लेकर ग्रेजुयेशन के छात्रों के लिये निबन्ध प्रतियोगिता एवं कक्षा-छह से आठ के विद्यार्थियों के लिये चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया। पुरस्कार स्वरूप प्रत्येक वर्ग में प्रथम तीन विजेताओं को क्रमशः डेढ़ हजार, एक हजार और पांच सौ रूपये नगद पुरस्कार के साथ ट्राफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com