श्री साईं सेवाश्रम द्वारा जरूरतमंदों को शीत लहर से राहत पहुंचाने और बचाव के लिए बलैंकेट बैंक की स्थापना की गई है। बलैंकेट बैंक मंे गर्म कपड़े स्वेटर आदि का संग्रह किया जाएगा। और उसका वितरण जरूरतमंदों को किया जाएगा। सेवाश्रम ने लोगों से गर्म कपड़े मुक्तहस्त से दान करने की अपील की है।
यह जानकारी आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में देते हुए श्री साई सेवाश्रम के अध्यक्ष पूर्व मेयर प्रत्याशी चन्द्र कुमार छाबड़ा एवं महारूचित डा0 अर्चना ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सेवाश्रम द्वारा गरीबों व जरूरतमंदों के लिए गर्म पकड़े तथा विछौने बांटने की व्यवस्था की जा रही है।
उन्होंने बताया कि बलैंककेट बैंक में इकट्ठा किए गये कपड़ों को सेवाश्रम केे पथ प्रदर्शक और प्रेरणाश्रोत स्व0 डा0 राम प्रकाश छाबड़ा की जयंती समारोह सप्ताह के अवसर पर वितरित किए जायेंगे।
इस बीच श्री छाबड़ा ने लोगां से अपील की है कि वह गरीबों व जरूरतमंदों को भीषण सर्दी में थोड़ी राहत पहुंचाने के लिए बलैंककेट बैंक में गर्म कपड़े दान करें। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति मो0 नं0 9454756860, 9335612834 अथवा 8960912461 पर सूचित करे। सेवाश्रम के प्रतिनिधि उनके स्थान से सहयोग रूपी कम्बल आदि उठा लेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com