उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने सम्बन्धित वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि भारत के राष्ट्रपति माननीय श्री प्रणव मुखर्जी का आगामी 08 जनवरी को लखनऊ के शासकीय भ्रमण कार्यक्रमों में आवश्यक व्यवस्थाएं हर स्तर पर सुनिश्चित करा ली जायें। उन्होंने कहा कि आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था एवं स्टेटिक एम्बुलेन्स/मोबाइल एम्बुलेन्स, अपेक्षित औषधियों की उपलब्धता, हास्पिटल स्थापित किया जाना, रेफरल हास्पिटल निर्दिष्ट किए जाने आदि की आवश्यकतानुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने हेतु उच्च अधिकारी अवश्य अपने स्तर से रिव्यू कर लें। उन्होंने कहा कि माननीय राष्ट्रपति के भ्रमण के समय ट्राफिक व्यवस्था इस प्रकार सुनिश्चित की जाये कि आम नागरिक को भी किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए। उन्होंने कहा कि इसके लिए पहले से ही आगमन एवं प्रस्थान के समय रोके गए स्थानों/मार्गाें की सूचना सार्वजनिक रूप से प्रचार-प्रसार कर जनमानस को अवगत करा दिया जाये।
उत्तर प्रदेश विधान मण्डल उत्तरशती रजत जयंती समारोह के मुख्य अतिथि होंगे तथा कार्यक्रम समारोह की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश के राज्यपाल माननीय श्री बी0एल0 जोशी करेंगे। कार्यक्रम में अध्यक्ष, लोक सभा सुश्री मीरा कुमार, भारत सरकार के संचार मंत्री श्री कपिल सिब्बल तथा मध्य प्रदेश के राज्यपाल सहित अन्य विशिष्ट महानुभाव भी भाग लेंगे। उक्त कार्यक्रम डाॅ0 राममनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, लखनऊ के डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर सभागार में दिनांक 08 जनवरी, 2013 को मध्यान्ह 12 बजे आयोजित होगा।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में माननीय राष्ट्रपति के लखनऊ शासकीय भ्रमण के दौरान सुरक्षा एवं अन्य प्रबन्धों के सम्बन्ध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भ्रमण कार्यक्रम में सम्बन्धित स्थानों पर पर्याप्त सफाई एवं पानी की व्यवस्था के साथ-साथ अबाध विद्युत आपूर्ति एवं वैकल्पिक व्यवस्था प्रत्येक दशा में सुनिश्चित करायी जाए। उन्होंने कहा कि अतिविशिष्ट महानुभावों के भ्रमण मार्ग का निर्धारण, अपेक्षित स्थानों पर फ्लीट की व्यवस्था तथा वाहनों की जांच आदि व्यवस्था भी सुनिश्चित करा ली जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि माननीय राष्ट्रपति एवं उनके साथ पधार रहे महानुभावों के विश्राम, प्रवास एवं भोजनादि की व्यवस्था तथा इन स्थलों पर भी अबाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए।
बैठक में प्रमुख सचिव गृह श्री आर0एम0 श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव श्री राज्यपाल श्री मंजीत सिंह, पुलिस महानिदेशक श्री एस0सी0 शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com