उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने निर्देश दिए हंै कि आगामी 15 जनवरी तक निर्धारित लक्ष्य का 50 प्रतिशत धान की खरीद प्रत्येक दशा में हो जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के अथक प्रयास से किसानों के हित में भारत सरकार द्वारा चावल के निर्धारित मानक में खरीद वर्ष 2012-13 हेतु मात्र उत्तर प्रदेश के लिए शिथिलीकरण करते हुए पूरे प्रदेश के लिए कामन चावल में डैमेज का प्रतिशत वैल्यू कट सहित तीन प्रतिशत से बढ़ाकर चार प्रतिशत की शिथिलता मिलने के पश्चात अब धान खरीद में तेजी लायी जाए। उन्होंने कहा कि अब किसी भी स्तर पर किसानों को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए और प्रत्येक क्रय एजेन्सीवार लक्ष्य निर्धारित कर धान की खरीद सुनिश्चित करायी जाए। उन्होंने कहा कि धान की खरीद हेतु 1502.83 करोड़ रूपये की पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करा दी गयी है तथा धान खरीद लक्ष्य 25 लाख मी0टन के सापेक्ष पर्याप्त संख्या में बोेरे भी उपलब्ध हैं।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में खरीफ वर्ष 2012-13 में धान/लेवी चावल खरीद व भण्डारण सम्बन्धी बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विगत 22 दिसम्बर तक 5.27 लाख मी0टन धान की खरीद कर 86840 किसानों को लाभान्वित कराकर उन्हें 658 करोड़ रूपये का भुगतान कराया जा चुका है। उन्होंने कहा कि भारतीय खाद्य निगम द्वारा 50 हजार मी0टन के विरूद्ध मात्र 87 मी0टन की खरीद की गयी है, जो कि लक्ष्य का मात्र 0.17 प्रतिशत है, जबकि राज्य की अन्य एजेन्सियों की खरीद का औसत 21.51 प्रतिशत है। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि क्रय एजेन्सियों का आकस्मिक चेकिंग करने हेतु रोस्टर बनाकर फील्ड का दौरा करें, ताकि धान खरीद में तेजी आ सके।
श्री उस्मानी ने बताया कि प्रदेश में 25 लाख मी0टन धान खरीद के लिए 1,71,107 गांठ बोरों में से विगत 22 दिसम्बर तक खरीद में कुल 26352 गांठ बोरों के प्रयुक्त होने के पश्चात प्रदेश में कुल 1,44,755 गांठ बोरे अवशेष हैं, जो अवशेष 28.95 लाख मी0टन धान खरीद के लिए पर्याप्त है। उन्होंने सम्भागीय खाद्य नियंत्रकों व क्रय संस्थाओं को निर्देश दिए हैं कि यथासमय क्रय केन्द्रों पर बोरों की उपलब्धता बनाये रखी जाए। उन्होंने कहा कि यदि भण्डारण की समस्या कहीं पर हो, तो स्थानीय स्तर पर समाधान सुनिश्चित करा लिया जाए।
बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आलोक रंजन, प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद श्री दीपक त्रिवेदी, खाद्य आयुक्त श्रीमती अर्चना अग्रवाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com