भीषण सर्दी से बचाव की किसी समुचति व्यवस्था के अभाव में राजधानी के हजारों मजदूर, भिखारी आदि सर्दी से परेशान। यदि इनके बचाव के लिए अलाव, रैनबसेरे तथा कम्बल आदि की व्यवस्था में देर की गई तो भीषण सर्दी इन गरीब लोगों के लिए कभी भी घातक सिद्ध हो सकती है।
यह चेतावनी देते हुए पूर्व मेयर प्रत्याशी एवं व्यापारी नेता चन्द्र कुमार छाबड़ा ने कहा कि पूरा प्रदेश जबरदस्त शीत लहर की चेपट है और यह स्थिति आने वाले दिनों में और तीब्र होगी। हजारों लोग बेहाल हैं ऐसे में राजधानी के सुदूर इलाके तो दूर मुख्य क्षेत्रों में सर्दी से बचाव की कोई समुचित व्यवस्था न होना दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने जिलाधिकारी लखनऊ श्री अनुराग यादव तथा मेयर डा0 दिनेश शर्मा से मांग की है कि वह हजारों बेघर लोग जो फुटपाथों पर अपना जीवन बिताते हैं। भीषण सर्दी की चपेट में आ चुके है। उनके पास बचाव की कोई भी व्यवस्था नहीं है। जिलाप्रशासन, नगर निगम सदैव से इस वर्ग के हजारों लोगों के प्रति संवेदनशील रहा है तथा आवश्यकतानुसार अलाव तथा रैनबसेरे आदि की व्यवस्था पूर्व में होती रही है।
श्री छाबड़ा ने कहा कि इस वर्ष शीत लहर राहत कार्यों में उदासीनता के चलते लोग बेहाल हैं। इस स्थिति को तुरन्त ही ठीक किया जाना चाहिए तथा राजधानी के सभी क्षेत्रों में सघन अभियान चलाकर शीत लहर राहत कार्यों को युद्ध स्तर पर किया जाना चाहिए, ताकि लोगों को समय से राहत मिल सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com