बदहाली की स्थिति से जूझ रहे नगर निगम और लखनऊवासियों की समस्याओं को कांग्रेस के पदाधिकारियों ने 22 दिसम्बर को प्रदेष के राज्यपाल के सामने रखा। कांग्रेस पार्षद दल के उपनेता ने राजभवन जाकर ज्ञापन के माध्यम से नगर निगम की दयनीय स्थिति से राज्यपाल डाॅ. बीएल जोषी को अवगत कराया।
शनिवार सुबह कांग्रेस पार्षद दल के उपनेता मुकेष सिंह चैहान लखनऊ शहर कांग्रेस कमेटी के कार्य अध्यक्ष बोधलाल शुक्ला और वैष्य स्वाभिमान के प्रधान संपादक व पूर्व कांग्रेस महापौर प्रत्याषी डाॅ. नीरज बोरा के साथ राजभवन पहुंचे। उन्होंने राज्यपाल को बताया कि प्रदेष सरकार से नगर निगम को अनुदान न मिलने के कारण शहर में सभी तरह के विकास कार्य अवरूद्ध पड़े हैं। उन्होंने विकास कार्यों को सुचारु चलाने के लिए प्रदेष सरकार से नगर निगम के लिए 250 करोड़ रुपये के अनुदान की मांग की।
इसके साथ ही उन्होंने नगर निगम में सभी संवर्गों में संविदा पर कार्य कर रहे कर्मचारियों को तुरंत बाहल किये जाने की मांग भी उठाई, जिससे नगर निगम की व्यवस्था को तत्काल पटरी पर लाया जा सके। श्री चैहान ने शहर में गरीबों को आवास मुहैया कराये जाने और तत्काल शुद्ध पेयजल व्यवस्था को भी सुनिष्चित कराये जाने की मांग भी उठाई। वहीं पार्षद गिरीष मिश्रा और मवष्षरा सगीर ने प्रदेष में तत्काल 74वें संविधान संषोधन को लागू कराये जाने की मांग उठाई।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com