उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधि सम्मेलन आगामी 26दिसम्बर, 2012 को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री, सांसद की अध्यक्षता में प्रातः उ0प्र0 कंाग्रेस मुख्यालय, नेहरूभवन 10 माल एवेन्यू, लखनऊ मंे आयोजित किया गया है।
यह जानकारी देते हुए प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता द्विजेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि इस सम्मेलन में प्रदेश भर के सभी जिला/शहर कंाग्रेस अध्यक्ष, ए0आई0सी0सी0 एवं पी0सी0सी0 सदस्य व उ0प्र0 के सभी सांसद एवं विधायक इस प्रतिनिधि सम्मेलन में भाग लेंगे। इस प्रतिनिधि सम्मेलन में वर्तमान राजनैतिक परिवेश एवं आगामी 2014 लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की जायेगी। इस एक दिवसीय सम्मेलन में राजनैतिक एवं आर्थिक प्रस्ताव भी पारित किये जायेंगे।
प्रतिनिधि सम्मेलन में अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के महासचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्री दिग्विजय सिंह, अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के सचिव-सहप्रभारी उ0प्र0 श्री परवेज हाशमी, सांसद एवं श्री अविनाश पाण्डेय, उ0प्र0 के सभी केन्द्रीय मंत्रीगण, प्रदेश के सभी पूर्व प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष, कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता श्री प्रदीप माथुर एवं विधान परिषद दल के नेता श्री नसीब पठान, उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के सभी जोनल अध्यक्ष एवं उपाध्यक्षगण, कांग्रेस के सभी फ्रण्टल संगठन-युवा कांग्रेस एवं एन.एस.यू.आई. के सभी जोनल अध्यक्ष, सेवादल एवं महिला कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी भाग लेंगे।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के निर्देश पर देश के सभी प्रदेशों में एफडीआई के पक्ष में रैली करने के संदर्भ में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा मथुरा एवं उसके आसपास के पश्चिमी जिलों की एक विशाल जनसभा दिनांक 30दिसम्बर,2012 को सेठ बी.एन. पोद्दार इण्टर कालेज प्रांगण (मथुरा कैण्ट स्टेशन के सामने), मथुरा में आयोजित की गयी है। जिसे अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के महासचिव-प्रभारी उ0प्र0 श्री दिग्विजय सिंह, अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी के सचिव-सहप्रभारी उ0प्र0 श्री परवेज हाशमी, सांसद एवं श्री अविनाश पाण्डेय, उ0प्र0 के सभी केन्द्रीय मंत्रीगण, सभी सांसद एवं विधायकगण, कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता श्री प्रदीप माथुर एवं विधान परिषद दल के नेता श्री नसीब पठान सम्बोधित करेंगे।
प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री ने रैली को सफल बनाने के लिए सभी जोनल अध्यक्षों/उपाध्यक्षों व जिला/शहर कंाग्रेस कमेटी अध्यक्षों को अपने-अपने सम्बन्धित जिलों से अधिक से अधिक कांग्रेसजनों/आम जनों को रैली में ले जाने हेतु आवाहन किया है। इस रैली में वरिष्ठ नेताओं द्वारा एफडीआई की आवश्यकता के साथ ही साथ स्थानीय जनसमस्याओं सहित गन्ना किसानों की समस्याओं तथा धान की खरीद जैसे ज्वलंत मुद्दे को भी रैली में उठाया जायेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com