उत्तर प्रदेश सरकार ने चैधरी चरण सिंह (भूतपूर्व प्रधान मंत्री) के जन्म दिवस 23 दिसम्बर को ‘किसान सम्मान दिवस’ के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया। इस अवसर पर राज्य, जिला एवं ब्लाक स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त श्री आलोक रंजन ने यह जानकारी दी है। उन्हांेने समस्त मण्डलायुक्त/जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि दि0 23.12.2012 को राज्य स्तर पर ‘किसान सम्मान दिवस’ आयोजित किया जाय। लखनऊ में आयोजित होने वाले समस्त राज्य स्तरीय कार्यक्रम मण्डलायुक्त, लखनऊ की देख-रेख में सम्पन्न होंगे। उन्होंने कहा कि इस दिन लखनऊ में कृषि भवन स्थित प्रेक्षागृह में किसान सम्मान दिवस आयोजित किया जायेगा।
कृषि उत्पादन आयुक्त ने यह भी निर्देश दिये हैं कि ‘किसान सम्मान दिवस’ के अवसर पर किसान गोष्ठी, किसान प्रदर्शनी आयोजित करके किसानों को सम्मानित भी किया जाय। परम्परागत खेती में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले ऐसे किसानों को भी सम्मानित किया जाय जिन्होंने कृषि विविधीकरण अथवा औद्यानिक खेती के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया हो। इसके साथ ही उद्यान, डेरी, पशुपालन एवं शाक-भाजी उत्पादन में चयनित किसानों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया जाय। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जनपद एवं ब्लाक स्तर पर आयोजित ‘किसान सम्मान दिवस’ कार्यक्रम में कृषि विश्वविद्यालय अपने क्षेत्र में आने वाले सभी कृषि विज्ञान केन्द्रों पर किसान विकास गोष्ठी, प्रदर्शनी तथा किसान मेंलों का भी आयोजन करें।
श्री आलोक रंजन ने यह भी निर्देश दिये हैं कि कृषि से सम्बद्ध विभाग यथा सहकारिता विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य विभाग, दुग्ध विकास विभाग एवं गन्ना विभाग द्वारा क्षेत्रीय मंत्रीगण को सुविधानुसार किसान सम्मान दिवस का आयोजन में आमंत्रित करे। किसान सम्मान दिवस के उपलक्ष्य में होने वाले प्रदेश स्तर के समस्त कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी, कृषि निदेशक, उ0प्र0 होंगे।
उन्होंने समस्त मण्डलायुक्त एवं समस्त जिलाधिकारियों से अपेक्षा की है कि दिये गये निर्देशों का अनुपालन करते हुए ‘किसान सम्मान दिवस’ पूरे प्रदेश में हर्षोल्लास, समुचित निष्ठा एवं गरिमा के साथ मानये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित कराये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com