उत्तर प्रदेश शासन ने वी0वी0आई0पी0, वी0आई0पी0 व अन्य महानुभावों से अनुरोध किया है कि कुम्भ मेला-2013 की प्रमुख स्नान पर्वों पर यदि उनका इलाहाबाद का भ्रमण कार्यक्रम है तो वे अपना कार्यक्रम स्थगित कर दें। इस सम्बन्ध में प्रदेश के सचिव, प्रोटोकाॅल द्वारा भारत सरकार के कैबिनेट सेक्रेटरी, सभी राज्यपालों के ए0डी0सी0, उच्च न्यायालयों के रजिस्ट्रार, सभी राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिव, सभी विधान मण्डलों के सचिव, दिल्ली में तैनात सभी राज्यों के स्थानिक आयुक्त, इलाहाबाद के मण्डलायुक्त, प्रदेश पुलिस महानिदेशक/पुलिस महानिरीक्षक (सुरक्षा) व प्रदेश के समस्त मंत्रियों के वैयक्तिक सचिव को भेजे गये एक परिपत्र में कहा गया है कि प्रमुख स्नान पर्वों पर श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ होने के कारण वी0वी0आई0पी0, वी0आई0पी0 व अन्य महानुभावों को ठहरने व परिवहन की सुविधायें उपलब्ध कराने में प्रशासन असमर्थ रहेगा। इस प्रकार उन्हें असुविधा एवं कठिनाई होगी।
परिपत्र के अनुसार कुम्भ-2013 के प्रमुख स्नान पर्वों में से मकर संक्रांति आगामी 14 जनवरी को, पौष पूर्णिमा 27 जनवरी को, मौनी अमावस्या 10 फरवरी को, बसंत पंचमी 15 फरवरी को, माघ पूर्णिमा 25 फरवरी को तथा महाशिवरात्रि आगामी 10 मार्च को पड़ेगी। इन तिथियों पर अतिविशिष्ट, विशिष्ट व अन्य महानुभावों से इलाहाबाद का भ्रमण न करने का अनुरोध किया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com