उत्तर प्रदेश के जन्तु उद्यान राज्य मंत्री डा0 शिव प्रताप यादव ने प्रबन्ध निदेशक वन निगम को निर्देशित किया है कि प्रदेश में ईको टूरिज्म के विकास हेतु रूपरेखा तैयार कर शासन को रिपोर्ट प्रस्तुत करें जिससे प्रदेश में टूरिज्म की अच्छी व्यवस्था बनाई जा सके।
जन्तु उद्यान राज्य मंत्री ने यह निर्देश एक बैठक के दौरान दिये। उन्होंने कहा कि ईको टूरिज्म के विकास के लिये महत्वपूर्ण वनों के अन्दर व वन क्षेत्रों के बाहर के सभी स्थलों का विवरण एवं वन्य जन्तु क्षेत्रों, सांस्कृतिक महत्व के क्षेत्रों, ग्रामीण व आदिवासी परम्परागत परिवेश के रूचिकर क्षेत्रेां के साथ-साथ गंगा-यमुना व अन्य महत्वपूर्ण नदियों में नाव द्वारा लम्बी दूरी तक यात्रा के कार्यक्रम भी तैयार कराये जायें।
प्रबन्ध निदेशक वन निगम ने मंत्री को बताया कि सरकारी व गैर सरकारी व निजी आवासीय सुविधाओं, आवगमन हेतु उपलब्ध सरकारी व निजी सुविधाओं, गाइडों तथा अन्य संबंधित सहायकों का विस्तृत विवरण तैयार कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि निजी आवासीय सुविधाओं की बुकिंग आनलाइन भुगतान पर तत्काल हो सके। गाइडों व अन्य सुविधाओं के लिये यथासम्भव स्थानीय युवकों तथा आदिवासियों को प्रशिक्षण दिलाया जायेगा, ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर उपलबध हो सकें। उन्होंने बताया कि ईको टूरिज्म प्रणाली को यथाशीघ्र क्रियान्वित करने का प्रयास किया जा रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com