समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी सरकार ने अल्पसंख्यको के शैक्षिक, आर्थिक और सामाजिक सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री जी ने इसकी शुरूआत रामपुर से 10 दिसम्बर,2012 को 30 हजार रूपए की अनुदान राशि मुस्लिम छात्राओं को बांटकर की है। 18 दिसम्बर,2012 को मुख्यमंत्री जी ने लखनऊ में यह राशि वितरित की। इसका उद्देश्य अल्पसंख्यक परिवारों की 10वीं पास पुत्री को आगे की पढ़ाई करने और विवाह हेतु मदद देना है। वर्ष 2012-13 में इस मद में 83,000 छात्राओं हेतु रू0 250Û00 करोड़ की धनराशि आवंटित की गई है।
वस्तुतः समाजवादी पार्टी ही ऐसी पार्टी है जिसने सच्चर कमेटी और रंगनाथ मिश्र आयेाग की सिफारिशों के संदर्भ में मुस्लिम परिवारों की स्थिति में बदलाव के लिए ईमानदारी से सोचा और उस दिशा में पहल की है। श्री मुलायम सिंह यादव ने संसद में मुस्लिमों को आरक्षण दिए जाने की मांग उठाई है। समाजवादी पार्टी सरकार ने व्यवसायिक प्रषिक्षण एवं कौशल सुधार की योजनाओं के साथ अल्पसंख्यकों को स्वावलम्बन का मार्ग अपनाने की राह भी दिखाई है। इसलिए शैक्षिक तथा अन्य ऋण भी दिए जा रहे है।
अल्पसंख्यक वर्ग के बेरोजगार युवकों/युवतियों को स्वावलम्बी बनाने तथा रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदेश के विभिन्न जनपदों में सरकारी तथा गैर सरकारी प्रशिक्षण संस्थाओं के सहयोग से योजना चलाई जा रही है। इस के अंतर्गत प्रशिक्षित व्यक्तियों को निगम के टर्मलोन मार्जिन मनी ऋण योजनाओं के अंतर्गत सहायता प्रदान कर उन्हें स्वतः रोजगार में स्थापित करने का प्रयास भी किया जा रहा है।
व्यवसायिक कोर्सो तथा नौकरियों के लिए आयोजित की जानेवाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अल्पसंख्यक वर्ग के प्रतियोगियों को तैयार करने हेतु कोचिंग योजना चलाई जा रही है। अल्पसंख्यकों को टर्मलोन योजना के अंतर्गत अनुमोदित योजनाओं की स्थापना के लिए परियोजना लागत का 90 प्रतिशत तक का 6 प्रतिशत ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराया जाता है। ऋण की वसूली पांच वर्षो की अवधि में त्रय मौसिक किश्तों में की जाती है। अब तक 41463 लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा चुका है।
उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यकीय वित्त एवं विकास निगम अल्पसंख्यक हित की तमाम योजनाओं को वित्तीय मदद देता है और उत्तर प्रदेश वक्फ विकास निगम वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा तथा उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत करने का काम करता है। वित्तीय वर्ष 2011-12 तक रू0 688Û16 लाख की धनराशि निवेशित कर प्रदेश में स्थित 116 वक्फ परियोजनाओं पर हुए निर्माण कार्य से रू0 68Û26 लाख की अतिरिक्त वार्षिक आय प्राप्त हो रही है। वक्फ विकास निगम के लिए वर्ष 2012-13 में रू0 100Û00 लाख का बजट प्राविधान किया गया है।
अल्पसंख्यकों के चहुॅमुखी विकास एवं राष्ट्र की मुख्यधारा में उन्हें लाने के उद्देश्य से समाजवादी पार्टी की सरकार ने जो क्रांतिकारी कदम उठाए है उससे अल्पसंख्यकों की मूलभूत समस्याओं एवं आवश्यकताओं के निराकरण में सफलता मिल रही है। मुख्यमंत्री जी के सकारात्मक प्रयासों से उत्तर प्रदेश में अल्पसंख्यकों के हालात में जबर्दस्त बदलाव आना सुनिश्चित है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com