प्रवेश की राजकीय/अनुदानित/निजी पाॅलीटेक्निक संस्थाओं में संचालित डिप्लोमा इंजीनियरिंग/मैनेजमेंट पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु पाॅलीटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2013 आगामी 05 से 07 मई, 2013 को प्रदेश के विभिन्न जनपदों में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी। उन्होंने प्रदेश की शैक्षणिक संस्थाओं के प्रमुखों से अनुरोध किया है कि वे अपने संस्थान की परीक्षाओं का कार्यक्रम पाॅलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा की तिथियों को संज्ञान में लेकर तैयार करें ताकि प्रवेश परीक्षा सम्पन्न करने में किसी तरह की कठिनाई न हो।
यह जानकारी संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद सचिव श्री योगेन्द्र सिंह यादव ने आज यहां देते हुये बताया कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा के आवेदन-पत्र एवं विवरण पुस्तिका राजकीय एवं अनुदानित पाॅलीटेक्निक संस्थाओं के साथ ही निजी क्षेत्र की पाॅलीटेक्निक संस्थाओं तथा जनपदों के मुख्य डाकघरों एवं तहसील स्तरीय डाकघरों पर 17 जनवरी 2013 से नगद मूल्य देकर प्राप्त किये जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि भरे हुये आवेदन-पत्र उसी जनपद की राजकीय/अनुदानित एवं निजी क्षेत्र की पाॅलीटेक्निक संस्था में जमा किये जायेंगे, जिस जनपद में डाकघर स्थित है तथा राजकीय/अनुदानित एवं निजी क्षेत्र की पाॅलीटेक्निक संस्था न होने पर परिषद द्वारा निर्धारित संस्था में जमा किये जायेंगे।
श्री यादव ने कहा कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा शुल्क सहित आवेदन पत्र का मूल्य रु0 250 (दो सौ पचास रूपये) तथा शेष अन्य सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए रु0 400 (चार सौ रुपये) निर्धारित है। उन्होंने कहा कि आवेदन पत्र के पृष्ठ भाग पर कार्यालय प्रयोग हेतु निर्धारित स्थान पर संस्था प्रधानाचार्य के हस्ताक्षर, पंजिका का क्रमांक एवं संस्था की मुहर लगी होनी चाहिये। अभ्यर्थी द्वारा जिस संस्था से आवेदन पत्र क्रय किया गया हो उसे
उसी संस्था में स्वयं अथवा डाक द्वारा जमा किया जाय। आवेदन पत्र क्रय करने व भरकर जमा करने की अन्तिम तिथि 25 फरवरी 2013 है।
परिषद सचिव ने कहा कि शासन के आदेशानुसार आई0टी0आई0 उत्तीर्ण छात्रों को ग्रुप ज्ञ के अन्तर्गत परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन पत्र भरना होगा तथा उन्हें पाॅलीटेक्निक में द्वितीय वर्ष (लेटरल एंट्री) में सीधे प्रवेश दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि आवेदन पत्र ओ0एम0आर0 पद्धति पर आधारित है अतः आवेदन पत्र भरने हेतु इसके साथ उपलब्ध विवरण पुस्तिका में दिये गये आवश्यक निर्देशों का भली-भांति अध्ययन करें तथा ओ0एम0आर0 सीट को किसी भी दशा में न मोड़े इसके साथ सभी प्रविष्टियों को सही-सही भर कर एवं निर्धारित लिफाफे में बन्द करके जिस संस्था से क्रय किया हो उसी संस्था में जमा करें।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com