प्रदेश के लोक निर्माण, सिंचाई एवं सहकारिता मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर चै0 चरण सिंह पी0जी0 डिग्री कालेज हैवरा के ग्राउण्ड में ’’हमारी बेटी-उसका कल’’ योजनान्तर्गत अल्पसंख्यक समुदाय के गरीब परिवारों की 550 बालिकाओं को प्रत्येक को 30-30 हजार रूपये की धनराशि के चेक उनकी आगे की पढ़ाई व शादी के कार्यों हेतु सहायता के रूप में वितरण की। अपने सम्बोधन में श्री यादव ने कहा कि सरकार की मंशा है कि हर लड़की उच्च शिक्षा प्राप्त करें। धन के अभाव में किसी की पढ़ाई बन्द न हो, इसलिये सरकार ने गरीब अल्पसंख्यक परिवारों की लड़कियों को शिक्षा/शादी के लिये ’’हमारी बेटी-उसका कल’’ योजना लागू कर हर लड़की को 30 हजार रूपये की सहायता का प्राविधान किया है। इटावा जनपद में प्रथम किश्त के रूप में आज 550 लड़कियों को 30-30 हजार रूपये के चेक दिये जा रहे हैं। इस तरह के आयोजन प्रदेश भर में करके सभी जगह लड़कियों को चेक वितरित किये जा रहे हैं। श्री यादव ने कहा कि सरकार बेटियों को उच्च शिक्षा देने एवं आगे बढ़ाने के लिये कृत संकल्पित है। लड़कियाॅ अपने पैरों पर खड़ी हों। जहाॅ पढ़ी-लिखी लड़की होती है उस पूरे परिवार का स्तर अच्छा हो जाता है। अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर बोलते हुये उन्होंने कहा कि जस्टिस सच्चर की रिपोर्ट में मुस्लिम समुदाय अनुसूचित जाति वर्ग से निर्बल श्रेणी में है। सरकार समाज के हर वर्ग को अपने पैरों पर खड़ा करने का कार्य कर रही है। अल्पसंख्यकों को समाज में समता का स्थान प्राप्त हो इसलिये उनके उत्थान की योजनायें लागू की गयी हैं।
श्री यादव ने कहा कि सरकार ने किसानों के लिये नहरों व ट्यूबबैल का पानी निःशुल्क किया है। सरकार प्रयासरत है कि प्रदेश के हर जिले को 20 घंटे बिजली मिले। श्री यादव ने कहा कि हमारा देश विश्व में विकासीय दृष्टि से 133वें स्तर पर है तथा आर्थिक दृष्टि से 159वें स्तर पर है। सरकार ने हर वर्ग के गरीब व निर्बल व्यक्तियों के स्तर को उठाने की योजनायें लागू की हैं। इस अवसर पर विधायक रघुराज सिंह शाक्य, विधायिका श्रीमती सुखदेवी वर्मा ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com