विगत विधानसभा चुनाव में जनता से किये गये वादों, किसानों, नौजवानों, महिलाओं, छात्रों सहित सभी मोर्चो पर पूरी तरह विफल साबित हो चुकी प्रदेश की समाजवादी पार्टी की सरकार की नाकामी को छुपाने के लिए समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अब केन्द्र सरकार द्वारा सीबीआई के दुरूपयोग का झूठा आरोप लगाकर प्रदेश की जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं।
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने आज यहां जारी बयान में कहा कि प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री कल प्रदेश के एक जिले के दौरे के दौरान यह स्वीकार कर चुके हैं कि प्रदेश की कानून व्यवस्था नहीं सुधर रही है। इससे एक ओर जहां यह साबित होता है कि प्रदेश के शासन एवं प्रशासन पर उनका पूरा नियंत्रण नहीं रहा और वह असहाय हो चुके हैं, वहीं प्रदेश में गिरती हुई कानून व्यवस्था के मुद्दे पर शुरू से ही कांग्रेस पार्टी द्वारा बार-बार लगाये जा रहे आरोपों की भी स्वयं मुख्यमंत्री जी के बयान से पुष्टि हो गयी है।
प्रवक्ता ने कहा कि समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता द्वारा केन्द्र सरकार पर सीबीआई के दुरूपयोग करने की जहां तक बात है तो उन्हें यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि सपा मुखिया के विरूद्ध जो भी जांच सीबीआई कर रही है वह मा0 उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर हो रहा है। इसमें केन्द्र सरकार की कोई भूमिका नहीं है।
श्री मदान ने कहा कि कांग्रेसनीत केन्द्र की यूपीए सरकार यूपीए चेयरपरसन श्रीमती सोनिया गांधी जी के दिशा-निर्देशन एवं प्रधानमंत्री डाॅ0 मनमोहन सिंह के नेतृत्व में आम आदमी के हितों के लिए कार्य कर रही है और सभी वर्गों के विकास के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है। देश के ग्रामीण क्षेत्रों के उत्थान और सर्वांगीण विकास तथा ढांचागत आधारभूत सुविधाएं स्थापित करने के लिए ही एफडीआई लागू कर रही है जिसका सर्वाधिक फायदा ग्रामीण क्षेत्रों विशेषकर गरीब तबके एवं अल्पसंख्यक वर्ग को पहुंचेगा।
प्रवक्ता ने कहा कि अच्छा होता कि समाजवादी पार्टी द्वारा केन्द्र सरकार पर मिथ्या आरोप लगाने की जगह विगत विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता से किये गये वादों जैसे प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था, किसानों की समस्याओं का हल, नौजवान बेरोजगारों, महिलाओं, छात्रों की समस्याओं के निराकरण पर ध्यान केन्द्रित करती।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com