उत्तर प्रदेश सरकार ने 18 दिसम्बर को प्रदेश भर में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाने के व्यापक दिशा-निर्देश समस्त मण्डलायुक्तों व जिलाधिकारियों को दिये हैं, ताकि अल्पसंख्यकों के शैक्षिक, सामाजिक व आर्थिक विकास हेतु जन मानस को जागरुक बनाया जा सके।
यह जानकारी देते हुये प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद आज़म खाँ ने कहा कि इस अवसर पर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्मानित जन प्रतिनिधियों तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों की गोष्ठियां आयोजित कर शासन द्वारा अल्पसंख्यकों के शैक्षणिक, आर्थिक व सामाजिक विकास हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी जायेगी और इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिये अल्पसंख्यकों को प्रोत्साहित किया जायेगा। साथ ही इन वर्गों के लोगों की सुरक्षा व हित संरक्षण की दिशा में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, मुशायरा, कवि सम्मेलन नाटक आदि का आयोजन कर अल्पसंख्यकों के अधिकारों के प्रति जन-जागृति पैदा किये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com