उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने देश की सुरक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने वाले शहीद सैनिकों को आज विजय दिवस पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने यहां मध्य कमान स्थित स्मृतिका पर पुष्प चक्र चढ़ाकर भारतीय सेना के शहीदों का नमन किया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना की उपलब्धियों एवं साहस पर देश के प्रत्येक नागरिक को गर्व है। पूरा देश आज शहीद सैनिकों को कृतज्ञतापूर्वक याद कर रहा है।
मध्य कमान के जनरल आॅफीसर कमाण्डिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चैत तथा अन्य सैन्य अधिकारियों ने भी पुष्प चक्र अर्पित कर अमर सैनिकों के बलिदान को याद किया।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित सैन्य अधिकारियों व जवानों से भेंट की तथा विजि़टर्स बुक पर हस्ताक्षर भी किए।
विजय दिवस पर सम्पन्न कार्यक्रम में विभिन्न धर्म गुरुओं ने शहीदों की आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की तथा सैनिक टुकड़ी द्वारा शहीद सैनिकों को सलामी दी गई। इस अवसर पर शहीद सैनिकों की स्मृति में दो मिनट का मौन भी रखा गया।
इस मौके पर प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री, श्री राकेश गर्ग सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com