उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने नवाबगंज, गोण्डा में राज राजेश्वरी फाउण्डेशन द्वारा संचालित उच्च स्तरीय सुविधाओं से युक्त अस्पताल को प्रदेश सरकार को निःशुल्क देने की पहल का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि ऐसे सामाजिक कार्य में सहयोग देने हेतु अन्य समाजसेवियों को भी आगे आना चाहिए, ताकि प्रदेश के नागरिकों को जनसुविधाओं को उपलब्ध कराने में सभी का और अधिक सहयोग प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का प्रयास है कि प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो सके।
ज्ञातव्य है कि सामाजिक संस्था राज राजेश्वरी फाउण्डेशन द्वारा नवाबगंज, गोण्डा के ग्राम- पहली बघाई में संचालित अस्पताल में प्रतिदिन 100 से 150 मरीजों का मुफ्त इलाज किया जा रहा है।
आज मुख्यमंत्री आवास 5, कालिदास मार्ग पर मुख्यमंत्री से न्यूयाॅर्क के लाँग आईलैण्ड में कार्यरत भारतीय मूल के प्रसिद्ध चिकित्सक (हृदय रोग विशेषज्ञ) एवं समाजसेवी डाॅ0 राजेश कुमार सिंह एवं उनके सुपुत्र और न्यूयाॅर्क के होटल व्यवसायी श्री हरेन्द्र सिंह एवं न्यूयाॅर्क के टाऊन अटाॅर्नी मि0 फ्रेड से भेंट कर ये प्रस्ताव प्रस्तुत कर रहे थे। उन्होंने प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री से प्रभावित न्यूयाॅर्क में बसे भारतीय एवं अमेरिकी शुभचिन्तकों से मिलने के लिए अमेरिका आने हेतु आमंत्रित करते हुए उत्तर प्रदेश में अमेरिकी निवेश हेतु अपना प्रस्ताव भी प्रस्तुत किया।
हृदय रोग विशेषज्ञ एवं समाजसेवी डाॅ0 राजेश कुमार सिंह के साथ प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव श्री अखण्ड प्रताप सिंह एवं समाजवादी पार्टी की प्रदेश सचिव श्रीमती जूही सिंह भी उपस्थित थीं। हृदय रोग विशेषज्ञ एवं समाजसेवी डाॅ0 राजेश कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि आवश्यकतानुसार समय-समय पर उनके चिकित्सक अपना निःशुल्क सहयोग उत्तर प्रदेश में आकर भी देते रहेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com