राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद जयन्त चैधरी के आह्वान पर पूर्व घोषित कार्यक्रमानुसार राष्ट्रीय लोकदल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना ंिसंह चैहान के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश मुख्यालय से गन्ना तथा धान का पुआल लेकर विधान सभा की तरफ जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। पदाधिकारी “किसान विरोधी ये सरकार नहीं चलेगी-नहीं चलेगी”, “अखिलेश सरकार होश मंें आओ-गन्ना मूल्य बढ़ाओ” आदि नारे लगाते हुये विधान सभा के सामने पहुंचकर किसान मसीहा चै0 चरण सिंह की प्रतिमा के सामने गन्ना तथा धान के पुआल की होली जलाई तथा धरना स्थल पर जिला प्रशासन के माध्यम से माननीय राज्यपाल महोदय को सम्बोधित 10 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। जिसमें गन्ने का लाभकारी मूल्य सरकार अपने घोषणा पत्र में वादे के अनुसार घोषित करे तथा ढुलाई के नाम पर 3रू/कुन्तल की दर से किसानों की कटौती तुरन्त वापस की जाये, धान क्रय केन्द्र शीघ्र चलाये जायें तथा अब तक की खरीद की जाँच करायी जाये कि कितना धान किसानों का और कितना बिचैलियों का है, रसोई गैस सिलेण्डरों की संख्या दूसरे प्रदेश की तरह 12 की जाये तथा डीजल से वैट घटाया जाये जिससे उपभोक्ताओं को डीजल सस्ता मिल सके, लखनऊ की समस्त सड़के गड्ढामुक्त बनाई जाये, शहर में सफाई की पूर्ण व्यवस्था हो, नालों की सफाई, शहर को मच्छर विहीन करने हेतु फाॅगिंग की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित की जाये, शहर के सभी विशेषकर हैदरगंज चैराहा, नक्खास चैराहा, डालीगंज पुल, परिवर्तन चैक एवं चारबाग में लगने वाले जाम को समाप्त कराने की स्थायी व्यवस्था हो, नलों में आ रहा गंदा पानी रोकने की व्यवस्था करने हेतु नई पाइप लाइन डाली जाये, भारत सरकार ने उ0प्र0 सरकार से मेरठ, आगरा, झाॅसी, कानपुर, मुरादाबाद स्थित हवाई पटट्ी हेतु जमीन की माँग की है सरकार तुरन्त उपलब्ध कराये जिससे प्रदेश का विकास हो सके, 3 पी0 माॅडल में जिन सड़कों का निर्माण कराया जाये उसमें सर्विस रोड एवं अन्डरग्राउन्ड पुल का निर्माण अनुबन्ध के अनुसार तत्काल पूरा कराया जाये, पश्चिम उत्तर प्रदेश में मा0 उच्च न्यायालय की पीठ स्थापित की जाये आदि प्रमुख हैं।
कार्यक्रम के दौरान प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान ने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार मे आकंठ डूबी हुयी है इसका प्रदेश के विकास व किसानों, नौजवानों तथा प्रदेश की जनता से कोई लेना देना नहीं है। प्रदेश सरकार पिछली सरकार से मुकाबला करके आगे निकलते हुये भ्रष्टाचार व अन्याय की मिसाल कायम करना चाहती है।
श्री सिंह ने आगे कहा कि एक तरफ प्रदेश सरकार किसान हितैषी होने का दावा करती है वहीं दूसरी तरफ गन्ना तथा धान का किसान लुट रहा है और सरकार कुम्भकर्णी नींद सो रही है।
आज राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय नेता मा0 जयन्त चैधरी जी के आह्वान पर राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ता बागपत, मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली, अमरोहा, रामपुर, बरेली, आगरा, मुरादाबाद, गाजियाबाद, बाराबंकी, सीतापुर, प्रतापगढ़, गोण्डा, गोरखपुर, अम्बेडकरनगर, उन्नाव, रायबरेली, फैजाबाद, बस्ती, बनारस, जौनपुर, मिर्जापुर, मैनपुरी आदि जिलों सहित पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किया तथा जिला प्रशासन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदय को सम्बोधित मांग पत्र प्रेषित किया। लखनऊ में विरोध प्रदर्शन करने वालों मेें प्रमुख रूप से अनिल दुबे, वसीम हैदर, राकेश कुमार सिंह मुन्ना, प्रो0 यज्ञदत्त शुक्ल, आरिफ महमूद, शशांक सिंह, सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी, श्रीमती रमावती तिवारी, किरन सिंह, शकुन्तला कुरील, लक्ष्मी गौतम, वसुधा सिंह आकिल खां, मनोज सिंह चैहान, संजयलाल बाल्मीकि, उमर अली, हरपाल यादव, रामबाबू, अभय प्रताप सिंह, शैलेन्द्र शर्मा,, अभिषेक दीक्षित, शहजाद सिंददीकी उपस्थित थे। यह जानकारी प्रदेश प्रवक्ता वसीम हैदर ने दी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com