बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के बैंक खाता संख्या एवं आई0 एफ0 एस0 कोड के सत्यापन कार्य में हो रही देरी तथा लापरवाही के प्रति श्रम एवं सेवायोजन विभाग के प्रमुख सचिव श्री शैलेष कृष्ण ने गहरी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने एक सप्ताह यानी-21 दिसम्बर तक इस कार्य को पूरा न करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी अनुषासनात्मक कार्यवाही के निर्देंष दिये हैं। प्रमुख सचिव आज बापू भवन सभागार में क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारियों, जिला सेवायोजन अधिकारियों, तथा कम्प्यूटर सहायकों के लिए आयोजित कार्यषाला को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेष में बेरोजगारी भत्ते हेतु जो फार्म जमा किये जा रहे है उनमें बैंक खाता संख्या आदि गलत अंकित हो जाने के कारण भत्ते की धनराषि अभ्यार्थियों के खाते में स्थानांतरित करते समय कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस प्रकार की कठिनाइयों के निराकरण हेतु बेरोजगारी भत्ता हेतु फार्म जमा करते समय अभ्यर्थियों से उनकी कम्प्यूटरीकृत बैंक पास बुक की फोटो कापी भी प्राप्त की जाय ताकि बैंक संख्या एवं आई0 एफ0 एस0 कोड में होने वाली त्रुटियों को दूर किया जा सके। प्रमुख सचिव ने कहा कि जिन जनपदों में मुख्यमंत्री जी द्वारा स्वयं जाकर बेरोजगारी भत्ते के चेक बांटे जा चुके हैं उसके अतिरिक्त शेष जनपदों में 31 अगस्त तक प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच कर लाभार्थियों के खाते में प्रथम तिमाही का भत्ता भेजा जाना है। परन्तु आई0 एफ0 एस0 कोड सत्यापन का कार्य कई जनपदों में बहुत धीमी गति से किया जा रहा है। इस कार्य में षिथिलता बरतने वाले अधिकारियों को आगाह करते हुए उन्होंने चेतावनी दी कि समय सीमा पर यह कार्य पूरा न करने वाले कर्मियों के विरूद्ध अब सीधे निलम्बन की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने निर्देंष दिये कि आय प्रमाण पत्रों की भी गहराई से जांच कराई जाय तथा 31 अगस्त तक प्राप्त आवेदन पत्रों में से स्वीकृति के बाद लाभार्थियों के खाते में कोषागार के माध्यम से धनराषि हस्तांतरित कर दी जाय।
कार्यषाला में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से बेरोजगारी भत्ते के संबंध में समस्त सूचनायें किस तरह से कम्प्यूटर पर उपलब्ध कराई जायं ताकि माउस के एक क्लिक पर ही सारी सूचनायें कम्प्यूटर पर उपलब्ध हो सकें। अधिकारियों/कर्मचारियों को इस संबंध में व्यापक दिषा निर्देंष तथा प्रषिक्षण भी दिया गया। कार्यषाला में निदेषक, सेवायोजन श्री अनिल कुमार, शासन के वरिष्ठ अधिकारी अपर निदेषक श्री डी0 प्रसाद, क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी श्री पी0 के0 पुडीर श्री डी0 के0 वर्मा, सहित समस्त मण्डलों/जनपदों के क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी, सहायक सेवायोजन अधिकारी तथा कम्प्यूटर सहायक उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com