उत्तर प्रदेष सरकार के लघु उद्योग एवं निर्यात प्रोत्साहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भगवत सरन गंगवार ने असिस्टेंस टू स्टेट्स फार डेव्लपमेन्ट आफ एक्सपोर्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर एण्ड एलाइड (एसाइड) योजना के तहत निर्यात अवस्थापना एवं निर्यात प्रोत्साहन हेतु विभिन्न प्रकार के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट की धीमी प्रगति पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि योजना के अन्र्तगत प्रथम किस्त का उपभोग प्रमाण पत्र समय से न दिये जाने पर अधिकारियों से वसूली की कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि जिन प्रोजेक्टों में प्रथम किस्त की धनराषि का उपभोग कर लिया गया है। उसका सत्यापन कर दूसरी किष्त तत्काल जारी की जाय । भगवत सरन गंगवार ने यह निर्देंष कल देर शाम बापू भवन में निर्यात प्रोत्सहन ब्यूरो द्वारा संचालित एसाइड योजना की समीक्षा करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्टों, सड़कों एवं नालियों आदि के निर्माण में यदि कही दिक्कत आ रही है तो महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र एवं सम्बन्धित एस0 पी0 वी0 बैठक करके समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करायें इसमें किसी प्रकार की उदासीनता/लापरवाही न बरती जायेे। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अन्दर कमियों को दूर करते हुए प्रथम किस्त की धनराषि का उपभोग प्रमाण पत्र भेजते हुए दूसरी किष्त शीघ्र जारी कर दी जाये। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देंष दिये कि कलस्टर विकास योजना के तहत प्रत्येक जनपद से दो-दो प्रोजेक्ट भेजने के निर्देंष दिये गये थे लेकिन कुछ जनपदों से एक श्ी प्रोजेक्ट नहीं भेजे गये है। उन्होंने कहा कि दिसम्बर माह में जिन जनपदों द्वारा प्रोजेक्ट नहीं भेजे जायेंगे। वहाँ के महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र को प्रतिकूल प्रविष्टी दी जायेगी।
श्री गंगवार ने कहा कि अधिकारी टीम भावना से कार्य करें। इसमें किसी प्रकार की षिथिलता बर्दाष्त नहीं की जायेगी। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी कम्प्यूटर चलाना सीखले इसके लिए उन्हें एक माह का समय दिया जा रहा है। देष एवं प्रदेष में लगने वाली प्रदर्षनियों का विवरण आन लाइन नहीं है इसे तत्काल आन लाइन किया जाये। उन्होंने कहा कि हस्तषिल्पियों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा। उन्होंने प्रमुख सचिव लघु उद्योग एवं निर्यात प्रोत्साहन श्री मुकुल सिंघल को प्रदर्षनी में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को दी जाने वाली सहायता में वृद्धि करने के भी निर्देंष दिये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com