समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से आज भारतीय किसान यूनियन का एक प्रतिनिधि मण्डल राष्ट्रीय अध्यक्ष चैधरी नरेश टिकैत के नेतृत्व में 5, कालिदास मार्ग लखनऊ में भेंट की। इस अवसर पर उन्होने एक 15 सूत्रीय मांगों के सम्बन्ध में ज्ञापन भी मुख्यमंत्री को दिया। मुख्यमंत्री जी के साथ समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं विधायक श्री राजेन्द्र चैधरी भी थे। भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधि मण्डल में सर्वश्री विजयपाल सिंह,राजेष चैहान, दीवान चन्द्र, राज सिंह त्यागी, राजवीर सिंह, राजपाल शर्मा भी थे।
भारतीय किसान यूनियन नेताओं ने मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव द्वारा गन्ना मूल्य में जो वृद्धि की गयी उसका स्वागत किया है और सरकार द्वारा किसान हित में लिये गये फैसलो पर धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होने सरकार द्वारा किसानों के 50 हजार रूपए कर्ज माफ करने में लिये गये निर्णय में सभी बैंकों सहित सहकारी समितियों को शामिल करने एवं ब्याज माफ करने की मांग भी की है। किसानों के निजी नलकूप के कनेक्शन, क्षतिग्रस्त ट्रांसफामर बदलने, धान की फसल बेचने में आई कठिनाईयों को दूर करने,आवारा पशुओं द्वारा किसानों की फसलों की बर्बादी की रोकथाम, आंदोलन के दौरान किसानो पर दर्ज मुकदमे वापस लेने, गिरते भू जलस्तर, मृदा परीक्षण करने, 2 एकड़ के किसानों को बीपीएल श्रेणी में शामिल करने, नहरों की सफाई, टेल तक पानी पहुॅचाने, सर्विस लेन का विस्तार करने,ं पांच हार्शपावर का बिजली कनेक्षन, एवं किसानों के मुआवजों के सम्बन्ध में मुख्ममंत्री को अवगत कराया।
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने किसानों को भरोसा दिलाया कि यह सरकार किसानों की हैं और जितने भी सरकार के पास संसाधन है उनका ज्यादा से ज्यादा किसानो के हित में इस्तेमाल किया जायेगा। ज्यादातर कार्य विगत 9 माह में सरकार कर चुकी है। किसानों की सुविधाओं के लिये जल्द निर्णय कर दिया जायेगा। उन्होने कहा है कि किसानों के मुकदमें वापस करने के लिये अधिकारियों को निर्देश दिया। बिजली के बारे में मुख्यमंत्री जी ने बताया कि किसानो के लिये अलग से फिडर से आपूर्ति की व्यवस्था की जायेगी, जिससे कोई दिक्कत न हो।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने किसानों के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। सभी गांवों में पात्र किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड दिए गए है। रबी और खरीफ के लिए खाद की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। किसान आयोग के गठन की कार्यवाही शुरू की गई है। कृषकों की 50 हजार तक कर्ज माफी, बंधक जमीन की नीलामी पर रोक, सिंचाई की मु्फ्त व्यवस्था, फसल बीमा, आपदाग्रस्त किसानों के परिवारीजनों को मदद, वृद्ध सीमांत किसानों को पेंशन में सभी व्यवस्थाएं सरकार ने की है।
मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव किसानों की आर्थिक समृद्धि, कृषि उत्पादकता में वृद्धि और कृषि सुधारो के प्रति गम्भीर है। समाजवादी पार्टी सरकार का लक्ष्य उत्तर प्रदेश में संपूर्ण शिक्षा, संपूर्ण सिंचाई और संपूर्ण रोजगार की मंजिल तक पहुॅचना है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए श्री मुलायम सिंह यादव के दिशा निर्देशन में समाजवादी पार्टी सरकार संकल्पित है। किसान उसकी प्राथमिकता में है क्योंकि किसान की खुशहाली में ही प्रदेश की खुशहाली के सूत्र पर उसका पूर्ण विश्वास है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com