भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी के जन्मदिन के अवसर पर विगत 09 दिसम्बर,2012 को उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी द्वारा शुरू किये गये पदयात्रा कार्यक्रम का शुभारम्भ जनपद बाराबंकी के देवां शरीफ (प्रसिद्ध सूफी संत हाजी वारिस अली शाह बाबा की मजार) से किया गया था। उसी श्रंखला में आगामी 16 दिसम्बर को जनपद गौतमबुद्ध नगर में अपरान्ह पदयात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री जी, सांसद शामिल होंगे।
प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता अमरनाथ अग्रवाल ने बताया कि डाॅ0 खत्री दिनंाक 16दिसम्बर को दोपहर गौतमबुद्धनगर पहुंचेंगें, जहां दादरी पुलिस स्टेशन के पास डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर तथा उमाराव सिंह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की प्रतिमा पर माल्र्यापण करेंगे व रेलवे रोड से ग्राम हरीनगर तक पदयात्रा कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगे। तदुपरान्त अपरान्ह शर्मा मार्केट-दादरी में आयोजित चैपाल में शामिल होंगे। इसके उपरान्त डाॅ0 खत्री अपरान्ह हरीनगर से तिलक्ता की पदयात्रा में शामिल होंगे व ग्राम तिलक्ता में भी आयोजित चैपाल में सम्मिलित होंगे।
प्रवक्ता ने कहा कि इस पदयात्रा के दौरान डाॅ0 खत्री गन्ना किसानों की समस्याओं के सम्बन्ध में किसानों से मुलाकात करेंगे व गन्ने का समर्थन मूल्य को 325 रूपये किये जाने व गन्ने के बकाया भुगतान के लिए विचार-विमर्श कर किसानों के हितों के लिए कंाग्रेस पार्टी की प्रतिबद्धता को चैपाल के माध्यम से बतायेंगे, कि कंाग्रेस पार्टी हर कीमत पर किसानों के साथ खड़ी है।
श्री अग्रवाल ने बताया कि उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी द्वारा शुरू किये गये इस पदयात्रा के माध्यम से केन्द्र सरकार की तमाम जनकल्याणकारी कार्यक्रमों व ज्वलंत मुद्दों जैसे एफ0डी0आई0 आदि के संदर्भ में कांग्रेस पार्टी की राय को आम जनता तक सीधे संवाद के जरिए पहुंचाने तथा केन्द्रीय योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन की हकीकत को जानने, तद्नुसार इस हेतु आवश्यक रणनीति के निर्धारण के लिए पूरे प्रदेश में पदयात्रा कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com