कल मुख्यमंत्री द्वारा रामपुर में हमारी बेटी उसका कल योजना एवं कन्या विद्याधन के चेक बांटे जाने के दौरान आसपास के जिलों से एकत्रित सभी समुदाय की छात्राओं पर पुलिस द्वारा अम्बेडकर पार्क में बंधक बनाने व लाठीचार्ज किये जाने तथा शासन एवं प्रशासन की ढिलाई एवं अदूरदर्शिता के कारण कन्या विद्याधन योजना में चयनित छात्राओं को भी योजना का लाभ न मिल पाने के चलते संभल में धरने पर बैठीं छात्राओं की बात सुनने के बजाय शांतिपूर्वक धरना दे रहीं छात्राओं एवं अन्य लोगों के खिलाफ आपराधिक धाराओं में मामला दर्ज किये जाने की कंाग्रेस पार्टी निन्दा करती है।
उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने आज यहां जारी बयान में कहा कि महिलाओं का सम्मान तो किसी भी चुनी हुई सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए लेकिन रामपुर में एकत्र होकर आसपास के कई जिलों की छात्राएं उक्त योजनाओं में अपने नाम को न शामिल किये जाने के कारण अपनी बात मुख्यमंत्री जी से मिलकर कहना चाहती थीं लेकिन प्रशासन द्वारा उनके साथ दुवर््यवहार करते हुए जबरन रोककर बंधक बनाया गया तथा लाठीचार्ज किया गया, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। सबसे बड़ा दुःखद पहलू यह है कि ऐसा शर्मनाक बर्ताव मुस्लिम वर्ग की छात्राओं के साथ किया गया।
श्री मदान ने कहा कि जबसे उ0प्र0 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी है, इनके द्वारा अपनी घोषित योजनाओं में सबसे पहले उन्हीं लाभार्थियों को चिन्हित किया जाता है जो कि सत्तादल से जुड़े हुए हैं, दूसरे लोग जो इसके पात्र हैं वह पीछे रह जाते हैं। इन्हीं कठिनाइयों के कारण कल रामपुर में आसपास के जिलों से एकत्र छात्राओं का गुस्सा फूट पड़ा तथा संभल में धरना देने के लिए मजबूर होना पड़ा।
प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार को सभी योजनाओं में लाभ उठाने वाले लाभार्थियों के चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता बरतने के निर्देश प्रशासन को देकर यह संदेश देना चाहिए कि यह सरकार प्रदेश के आम आदमी के लिए काम करती है न कि सिर्फ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए। मुस्लिमों की सबसे बड़ी हितैषी होने का दम भरने वाली समाजवादी पार्टी का एक बार फिर असली चेहरा सामने आया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com