Categorized | लखनऊ.

निर्माण श्रमिकों को शीघ्र ही साइकिल दिये जाने की योजना शासन के विचाराधीन है

Posted on 11 December 2012 by admin

प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री डा0 वकार अहमद शाह ने बताया है कि प्रदेश में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को शीघ्र ही साइकिल दिये जाने की योजना शासन के विचाराधीन है तथा पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को सोलर होम लाईट वितरित की जायेगी। उन्होंने बताया कि निर्माण श्रमिकों के कल्याण हेतु 15 योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।
श्रम मंत्री के अनुसार उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा प्रदेश में निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों के कल्याण हेतु वर्तमान में 15 कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।
इन योजनाओं में यथा मातृत्व हितलाभ योजना में महिला निर्माण श्रमिक को तीन हजार रुपये, शिशु हितलाभ योजना में पंजीकृत निर्माण श्रमिक को पुत्र होने की दशा में तीन हजार रूपये एवं पुत्री होने की दशा में चार हजार रुपये तक दुर्घटना सहायता योजना में स्थाई आंशिक अपंगता/विकंलागता की स्थिति में 40 हजार रुपये, स्थाई पूर्ण अपंगता/विकलांगता की स्थिति में 75 हजार रुपये एवं दुर्घटना के परिणामस्वरूप मृत्यु होने की दशामें एक लाख रुपये तक, मेधावी छात्र पुरस्कार योजना में छात्र की कक्षा के आधार पर चार हजार रुपये से बाइस हजार तक, मृत्यु एवं अन्त्येष्टि सहायता योजना में अन्त्येष्टि आदि खर्चों के लिए आठ हजार रुपये एवं मृतक के आश्रितों को 30 हजार रुपये की एकमुश्त तात्कालिक सहायता, एम्बुलेन्स सहायता योजना में कार्यस्थल/निवास स्थल से चिकित्सालय तक एम्बुलन्स के माध्यम से जाने की स्थिति में 10 कि0मी0 तक दस रुपये तथा 10 कि0मी0 से अधिक की दूरी पर दस रुपये प्रति कि0मी0 की दर से अधिकतम छः सौ रुपये, कौशल विकास तकनीकी उन्नयन एवं प्रमाणीकरण योजना में निर्माण श्रमिक स्वयं या उसके परिवार के सदस्यों को कौशल संबंधी दक्षता विकास एवं तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करना, गम्भीर बीमारी सहायता योजना में निर्माण श्रमिक स्वयं या उसके परिवार के सदस्यों को गम्भीर बीमारी की स्थिति में उसके द्वारा कराये इलाज के उपरान्त किये गये व्यय की प्रतिपूर्ति कराना, निर्माण कामगार पुत्री विवाह अनुदान योजना के अन्तर्गत निर्माण श्रमिक की विवाह योग्य पुत्रियों को आर्थिक सहायता के रूप में 20 हजार रुपये, निर्माण कामगार बालिका आशीर्वाद योजना में निर्माण श्रमिक के पुत्री के जन्म होने की स्थिति में 20 हजार रुपये बतौर सावधि जमा की जाती है, निर्माण कामगार अक्षमता पेंशन योजना में दुर्घटना/बीमारी के कारण पूर्ण एवं स्थाई रूप से अक्षम हो जाने पर लाभार्थी एवं उसके परिवार के भरण पोषण हेतु नियमित रूप से पांच सौ रुपये देय होता है, निर्माण कामगार औजार क्रय हेतु आर्थिक सहायता योजना में निर्माण श्रमिक को औजार क्रय करने हेतु पांच हजार रुपये दियाजाता है, निर्माण कामगार हितार्थ सौर ऊर्जा सहायता योजना के अन्तर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को सोलर होम लाईट की सुविधा प्रदान की जाती है, निर्माण कामगार हितार्थ आवास सहायता योजना में पंजीकृत निर्माण श्रमिक को आवास बनाने हेतु 45 हजार रुपये का अनुदान/सहायता दी जाती है, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के अन्तर्गत सामान्य बीमारियों को आच्छादित किया गया है, जो भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप क्रियान्वित की जाती है।
उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा अक्टूबर, 2012 तक कुल 21,456 अधिष्ठानों का पंजीयान कुल दो लाख 44,011 निर्माण श्रमिकों का पंजीयन एवं कुल 540 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि सेस के रूप मंे वसूल की जा चुकी है। विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत अक्टूबर, 2012 तक कुल 14124 निर्माण श्रमिकों को लाभ दिया जा चुका है।
श्रम मंत्री द्वारा सभी निर्माण श्रमिकों को अपने को पंजीकृत किये जाने का आवाह्न किया गया। उन्होंने आश्वस्त किया कि भविष्य में निर्माण श्रमिकों के कल्याण हेतु और योजनायें बनाई जायेंगी, जिससे निर्माण श्रमिकों के स्वास्थ्य उनके बच्चों की शिक्षा एवं अन्य आधारभूत सुविधाओं का ध्यान रखा जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in