देश की सर्वोच्च लोकतांत्रिक संस्था लोकसभा एवं राज्यसभा में मुंह की खाने के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेता अब एफडीआई का साम्प्रदायिकरण करने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं, जिसकी जितनी निन्दा की जाय, कम है।
उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने प्रत्यक्ष विदेशी पूंजी निवेश(एफडीआई) को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता द्वारा गरीब तबकों व अल्पसंख्यक विरोधी बताये जाने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा है कि लोकसभा एवं राज्यसभा में मात खाने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी इसे जाति और धर्म से जोड़कर देश की जनता को एक बार फिर गुमराह करने का प्रयास कर रही हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेसनीत केन्द्र की यूपीए सरकार ने ग्रामीण जनता के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए ही गरीबों, दलितों, अल्पसंख्यकों सहित सभी वर्गों को होने वाले फायदे व नुकसान का आंकलन करने के पश्चात ही एफडीआई को लागू करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है जिसको संसद के दोनों सदनों की सहमति भी मिल चुकी है।
प्रवक्ता ने कहा कि एफडीआई से सभी वर्गों के खुदरा व्यापारियों में निश्चित तौर पर खुशहाली आयेगी। क्योंकि उन्हें अपने माल की बिक्री के लिए एक बहुत बड़ा मार्केट मिलेगा जो उनकी आर्थिक आय बढ़ाने में मददगार सिद्ध होगी। उन्होने कहा कि हमारे देश में अभी खुदरा क्षेत्र में एफडीआई केवल 10लाख की आबादी वाले शहरों में ही लागू किया जा रहा है जो देश के कुल खुदरा व्यापार का कुछ प्रतिशत ही है। इतना ही नहीं एफडीआई के निवेशकों को विक्रय के लिए तैयार किये गये ज्यादातार माल को ग्रामीण इकाइयों में ही तैयार कराना अनिवार्य होगा एवं निवेश का एक बड़ा हिस्सा भण्डारण क्षमता एवं ढांचागत संसाधनों के विकास में लगाना भी पड़ेगा, जिसका असर ग्रामीण क्षेत्र के विकास के रूप में देखने को मिलेगा।
प्रवक्ता ने कहा कि आज के इस वैश्वीकरण के समय में एफडीआई से किसान, ग्रामीण आबादी, गरीब और खेत खलिहान का निश्चित तौर पर विकास होगा जिससे किसानों, छोटे व्यापारियों को उनकी उपज व माल का उचित मूल्य तो मिलेगा ही, उनके माल के रखरखाव की समुचित व्यवस्था भी होगी। इतना ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत ढांचागत संसाधनों का स्थायी विकास होगा और इससे उत्पन्न होने वाले रोजगारों से शहरों में भी बेरोजगार नौजवानों को काफी लाभ मिलेगा। किसानों एवं छोटे व्यापारियों की फसलों, फल-फूल, सब्जियों एवं उनके कच्चे माल के उचित भण्डारण के अभाव में हो रही क्षति रूकेगी, जिसके कारण हानि कम होने से उन्हें भरपूर फायदा होगा।
श्री मदान ने कहा कि लोकसभा एवं राज्य सभा में मुंह की खाने के बाद कनार्टक में पार्टी के अन्दर विद्रोह होने, राष्ट्रीय अध्यक्ष के भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरने से बौखलाकर भारतीय जनता पार्टी देश की जनता को गुमराह कर बेवजह आरोप लगाने का कार्य रही है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com