भारतीय जनता पार्टी ने गन्ना मूल्य बढ़ाने व रिटेल में एफ.डी.आई. को वापस लेने के लिए में पूरे प्रदेश में धरना, प्रदर्शन, ज्ञापन व पुतला दहन का कार्यक्रम किया गया।
बिजनौर के धरने में पहंुचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि गन्ना मूल्य के मामले में एक बार फिर सपा का चेहरा बेनकाब हुआ है। सबसे ज्यादा किसानों की हितैषी बनने वाली सपा घोर किसान विरोधी साबित हो रही है।
डा0 बाजपेयी ने कहा कि इससे बडी शर्म की बात और क्या हो सकती है कि सपा ने जितना गन्ना मूल्य अपने घोषणा पत्र में लिखा था उतना भी नहीं दिया। डा0 बाजपेयी ने कहा कि इतिहास गवाह है कि जब-जब किसानों के हितों का अपमान हुआ है तब-तब देश को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।
डा0 बाजपेयी ने कहा कि एफ.डी.आई के विरोध में सपा, बसपा केन्द्र सरकार के साथ खड़ी हो गयी। जबकि बाहर लगातार इसके विरोध की बात करती रहती है, इनका दो मुंहा चरित्र देश के सामने उजागर हो गया। डा0 बाजपेयी ने बिजनौर जनपद के नेताआंे/कार्यकर्ताओं के साथ धरना सहित विभिन्न कार्यकमों में हिस्सा लिया।
लखनऊ मे आयोजित धरने को सम्बोधित करते हुए भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सूर्यप्रताप शाही ने कहा कि एफडीआई और ईस्ट इंडिया कम्पनी में कोई अन्तर नही है। इसके लागू होने से देश के ऊपर खतरनाक प्रभाव पड़ेगा। श्री शाही ने कहा कि गन्ना मूल्य को घोषित करके प्रदेश सरकार ने किसानों को चिढ़ाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि अभी तो सरकार उन्हे चिढ़ा रही है किन्तु जब किसान चिढ़ाने लगेगा तो सरकार को भागने का रास्ता मिलना मुश्किल हो जायेगा। श्री शाही ने कहा कि सीबीआई के डर के कारण मुलायम और माया ने केन्द्र में एफडीआई रिटेल में कांगे्रस के साथ लोकसभा और राज्यसभा में साथ-साथ खड़े होने का कार्य किया है।
पूरे प्रदेश में हुए धरना, प्रदर्शन की जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र तिवारी ने बताया कि आज प्रदेश भर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनमोहन, सोनिया और माया-मुलायम का पुतला एवं गन्ना फूंका। धरना प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति व मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। श्री तिवारी ने बताया कि बिजनौर में प्रदेश अध्यक्ष डा0 लक्ष्मीकांत बाजपेयी, लखनऊ में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सूर्यप्रताप शाही, हापुड़ संजय त्यागी, मुरादाबाद महानगर रितेश गुप्ता, मुरादाबाद जिला सत्यपाल सैनी, संभल महेश गुप्ता, मेरठ महानगर सुरेश जैन व सत्यप्रकाश विधायक, मेरठ जिला अशोक त्यागी, सहारनपुर महानगर तेज कुमार कोत्रा, सहारनपुर जिला बलबीर सिंह कुलदीप, मुजफ्फरपुर देवव्रत त्यागी, शामली रामजी लाल कश्यप, बागपत डा0 कुल प्रसाद, बुलन्दशहर डी0के0 शर्मा, नोएडा महानगर बिजेन्द्र नागर, बिजनौर सुनील त्यागी, गोरखपुर में शिवप्रताप शुक्ल, समीर सिंह, गोण्डा में सत्यदेव सिंह, वाराणसी में देवेन्द्र सिंह, आजमगढ़ में सहजानन्द राय, मऊ में सुशील राय, सहित लगभग 50 जिलो में कार्यक्रम समपन्न हुआ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com