उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सशस्त्र सेना झण्डा दिवस पर भूतपूर्व और वर्तमान सैनिकों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य सरकार उनके कल्याण के लिए संवेदनशील है। इस अवसर पर उन्होंने देश के लिए बलिदान देने वाले सैनिकों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि भी अर्पित की और लोगों से सेना के जवानों और उनके परिजनों के कल्याणार्थ स्थापित सशस्त्र सेना झण्डा दिवस निधि में उदारतापूर्वक सहयोग करने की अपील की।
सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री को आज यहां उनके सरकारी आवास पर सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों द्वारा फ्लैग लगाया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सशस्त्र सेना झण्डा दिवस निधि में दान किया। सैनिक कल्याण विभाग के अधिकारियों ने भूतपूर्व एवं वर्तमान सैनिकों के लिए विभाग द्वारा संचालित किए जा रहे कल्याणकारी कार्यक्रमों की जानकारी मुख्यमंत्री को दी।
श्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार सेवारत सैनिकों के परिवारों तथा भूतपूर्व सैनिकों एवं शहीद सैनिकों के आश्रितों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में भूतपूर्व एवं सेवारत सैनिकों की समस्याओं के समाधान के लिए राज्य सरकार ने निर्णय लिए हैं। प्रदेश सरकार भविष्य में भी सैनिकों के कल्याण के लिए आवश्यकतानुसार कदम उठाएगी।
इस अवसर पर निदेशक सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कर्नल अजय कुमार पाण्डेय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com