उत्तर प्रदेश समाज कल्याण राज्यमंत्री श्री नरेन्द्र सिंह वर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार सैनिक कल्याण की योजनाओं में किसी भी स्तर पर अनदेखी बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि सैनिकों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं में पूरी पारदर्शिता बरती जायेगी। उन्होंने सशस्त्र सेना झण्ड़ा दिवस के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों से अधिक से अधिक योगदान का आह्वान किया।
श्री नरेन्द्र सिंह वर्मा आज अपने सरकारी आवास पर सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास निदेशालय, उत्तर प्रदेश के ग्रुप कैप्टन(अ0प्रा0) श्री राजेश जी श्रीवास्तव के द्वारा झण्ड लगाये जाने के बाद अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सैनिकों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुतियां दी है, ऐसे परिवारों को प्रदेशस्तर पर हर सम्भव मदद की जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सेवारत सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिवार तथा शहीद सैनिकों के परिवारों को देय सभी कल्याण एवं पुनर्वास सुविधाएँ उन तक पहुंचाने के लिए सतत् प्रयत्नशील है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास के लिए चलाई जा रही योजनाओं में पूरी ईमानदारी से कार्य किये जाये। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के इन बहादुर सैनिकों के परिवारों की समुचित देख-रेख करना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक आर्थिक सहयोग का आहृवान करते हुए कहा कि इस संग्रहित धनराशि से इन परिवारों के लिए कल्याणकारी योजनाएँ चलाई जा रही है।
समाज कल्याण राज्यमंत्री ने सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर गुप्तदान दिया। इस अवसर पर सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास निदेशालय, उत्तर प्रदेश के ग्रुप कैप्टन(अ0प्रा0) श्री राजेश जी श्रीवास्तव सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com