गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी आगामी 25 जनवरी, 2013 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर निर्वाचन प्रक्रिया एवं समय-समय पर चलाये गये मतदाता जागरूकता अभियान के तहत विशिष्ट एवं उल्लेखनीय कार्य करने वाले ई0आर0ओ0 (निर्वाचन पंजीयन अधिकारी) एवं बी0एल0ओ0 के पुरस्कार से नवाजा जायेगा।
यह बात आज यहाॅं जनपथ स्थित अपने कार्यालय कक्ष में राष्ट्रीय मतदाता दिवस की तैयारियों के संबंध में आयोजित बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने कही। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ई0 आर0 ओ0 एवं बी0 एल0 ओ0 के अतिरिक्त अभियान के दौरान बेहतरीन नुक्कड़ नाटक एंव गीत प्रस्तुत करने वाली टीम को भी पुरस्कृत किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी बी0 एल0 ओ0 को निर्वाचन प्रक्रिया में किये गये कार्यों का स्वमूल्यांकन रिपोर्ट देनी होगी। इसके लिए समुचित आदेश जारी किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि कार्यों के मूल्यांकन में ज्ञान, आचरण एवं व्यवहार को भी शामिल किया जायेगा। बेहतरीन कर्मचारियों एवं अधिकारियों की कार्य रिपोर्ट जिले स्तर से मण्डल स्तर पर आयेगी। मण्डल स्तर पर रिपोर्ट का मूल्यांकन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि मण्डल स्तर से प्राप्त होने वाली रिपोर्ट का मूल्यांकन राज्य स्तर पर किया जायेगा।
श्री सिन्हा ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रथम बार बन रहे युवा मतदाता को मतदाता पहचान पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिवस की तैयारियों से संबंधित कार्यों को समय से निस्तारण करने के भी निर्देंश दिये।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com