भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी जी के जन्मदिन के अवसर पर आगामी 09 दिसम्बर,2012 को उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित पदयात्रा कार्यक्रम का शुभारम्भ जनपद बाराबंकी के देवां शरीफ (प्रसिद्ध सूफी संत हाजी वारिस अली शाह बाबा की मजार) से होगा।
इस पदयात्रा के माध्यम से केन्द्र सरकार की तमाम जनकल्याणकारी कार्यक्रमों व ज्वलंत मुद्दों जैसे एफ0डी0आई0 आदि के संदर्भ में कांग्रेस पार्टी की राय को आम जनता तक सीधे संवाद के जरिए पहुंचाने तथा केन्द्रीय योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन की हकीकत को जानने, तद्नुसार इस हेतु आवश्यक रणनीति के निर्धारण के लिए पूरे प्रदेश में पदयात्रा कार्यक्रम चलाया जायेगा।
प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता द्विजेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि सोनिया जी के जन्मदिन पर शुरू होने वाली इस पदयात्रा कार्यक्रम की अध्यक्षता उ0प्र0 प्रदेश कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं सांसद डाॅ0 निर्मल खत्री, अ0भा0 कंाग्रेस कमेटी की कार्यसमिति की सदस्य श्रीमती मोहसिना किदवई सांसद, सांसद श्री पी.एल. पुनिया, जोनल उपाध्यक्ष श्री मुकेश श्रीवास्तव विधायक तथा जिला कांग्रेस कमेटी बाराबंकी के अध्यक्ष श्री फव्वाद किदवई सहित सभी वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में सूफी संत हाजी वारिस अली शाह बाबा की मजार पर चादर चढ़ाकर की जायेगी।
पदयात्रा कार्यक्रम आगामी दिनों में जिला इकाइयों द्वारा भी प्रत्येक ब्लाक में एक-एक दिन किया जायेगा, जिसकी विस्तृत रूपरेखा वह स्वयं तैयार करके प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय को प्रेषित करेंगे, तदुपरान्त विस्तृत कार्यक्रम बनाकर प्रदेश के सभी जोनों में यह पदयात्रा कार्यक्रम एक साथ होगा। पदयात्रा कार्यक्रम लगभग डेढ़ माह 25 जनवरी 2013 तक चलेगी। प्रदेश कंाग्रेस कमेटी अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री ने प्रदेश के सभी जनपदेां के प्रमुख नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को उनके जिलों में आयोजित होने वाली पदयात्राओं में मौजूद रहने की अपेक्षा की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com