अम्बिका चैधरी, राजस्व मंत्री प्रदेष शासन/संयोजक आयोजन समिति उत्तर शती रजत जयंती समारोह की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेष विधान मंडल के 125 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में माह जनवरी, 2013 में आयोजित होने वाले समारोह के सम्बन्ध में आज एक बैठक आयोजित की गयी, जिसमें लोक निर्माण विभाग, संस्कृति विभाग एवं पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव/सचिव तथा लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, राज्य सम्पत्ति अधिकारी, सूचना निदेषक एवं जिलाधिकारी, लखनऊ ने भाग लिया। बैठक में विधान सभा के प्रमुख सचिव एवं अन्य अधिकारीगण भी उपस्थिति थें।
इस बैठक में उक्त समारोह के विभिन्न कार्यकलापों पर चर्चा की गई। जैसे कि लखनऊ की विभिन्न ऐतिहासिक इमारतों पर एक सप्ताह तक सजावट एंव रोषनी किया जाना, विधान सभा के सम्बन्ध में एक चित्र- प्रदर्षनी का एक सप्ताह तक आयोजन किया जाना। रजत जयंती समारोह के तीन दिवसीय कार्यक्रम मे दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन तथा प्रदेष के बाहर से आमंत्रित किए जाने वाले विभिन्न विषिष्ट अतिथिगणों के ठहरने एवं उनकी अन्य सुविधाओं की व्यवस्था किये जाने के विषय में भी चर्चा की गई तथा विभिन्न विभागों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई जिससे कि समय के अंतर्गत उक्त आयोजन के विषय में सभी तैयारियाँ पूर्ण की जा सकें।
मा0 राजस्व मंत्री द्वारा बैठक में लिये गये विभिन्न निर्णयों एवं दिये गये निर्देषों के अनुपालन में कार्यवाही करने के निर्देष दिये गये तथा यह भी नियत किया कि अब इस संबंध में अगली बैठक 11 दिसम्बर, 2012 को पुनः आहूत की जाएगी, जिसमें आयोजन से संबंधित अन्य तैयारियों के विषय में चर्चा की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि विधान मंडल की स्थापना की 125 वीं जयंती आगामी 8 जनवरी, 2013 को पूरी हो रही है। इसके लिए गठित समिति के अध्यक्ष मा0 मुख्यमंत्री जी है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com