उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री, सांसद के निर्देशानुसार लखनऊ के गोर्साइंगंज क्षेत्र में गंजरिया फार्म पर रह रहे श्री जयपाल के पुत्र स्व0 शनि की परसों लाश मिलने एवं हत्या की इस घटना की वास्तविक जानकारी प्राप्त करने हेतु उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के जनसमस्या, जनसम्पर्क एवं संवेदना समिति के चेयरमैन एवं पूर्व एमएलसी सिराज मेंहदी के नेतृत्व में समिति के 4सदस्यीय जांच दल ने घटनास्थल जाकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया।
प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता मारूफ खान ने बताया कि जांच दल में मुख्य रूप से श्री मेंहदी के अलावा श्री विनोद विहारी वर्मा, श्रीमती शबनम पाण्डेय एवं श्री बजरंगी सिंह ‘बज्जू’ पूर्व अध्यक्ष ल0वि0वि0 शामिल रहे।
जांच दल ने बताया कि विगत धनतेरस की रात्रि से स्व0 शनि जो कि पशुपालन विभाग में कार्य करता था अचानक गायब हो गया था। परसों उसकी लाश मिली है। दुःखद पहलू यह है कि आगामी 10 दिसम्बर को स्व0 शनि की शादी होनी थी।
जांचदल ने बताया कि पूरे मोहल्ले के लोग इस घटना से आक्रोशित हैं। अभी तक स्व0 शनि की पोस्टमार्टम रिपोर्ट तक नहीं मिली है। वहां के लोगों ने बताया कि पुलिस कोई सहयोग नहीं कर रही है तथा जांच करने में अनावश्यक विलम्ब कर घटना में लीपापोती करना चाहती है।
प्रवक्ता ने कहा कि घटनास्थल से ही जांच दल का नेतृत्व कर रहे पूर्व एमएलसी श्री सिराज मेंहदी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से दूरभाष पर इस घटना की तत्काल जांच कराये जाने तथा जांच कराकर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इस घटना की निष्पक्ष जांच व सख्त कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। श्री मेंहदी ने बताया कि यदि इस घटना की त्वरित जांच नहीं की जाती तो कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल गृह सचिव, उ0प्र0 शासन से भी मिलेगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com