सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 07 दिसम्बर 2012 को जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास द्वारा मनाया जा रहा है। इस अवसर पर जिलाधिकारी अजय चैहान ने जनपद के सभी सेवारत/भूतपूर्व सैनिको, शहीद सैनिक पत्नियों और उनके आश्रितों को अपनी हार्दिक शुभकामनायें दी है।
उन्होने सन्देश में कहां है कि मैं, सभी जनपद वासियांे का ध्यान आगरा की सैन्य विरासत तथा यहां के उन शहीद परिवारों के प्रति आकृष्ट करना चाहता हूं जिन्होने मातृभूमि की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया एवं आगरा का नाम गौरान्वित किया। हमें याद रखना चाहिए कि जिस प्रकार भारत माता कंे ये जांबाज सपूत देश की रक्षा तथा सभी दैवीय आपदाओं में प्रशासन की सहायता के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहुति देने के पावन कर्तव्य से कभी कतराते नही है, उसी प्रकार हम सभी आगरा वासियों का परम कर्तव्य है कि झण्डा दिवस के अवसर पर न केवल 07 दिसम्बर को ही, बल्कि पूरे वर्ष झण्डा दिवस निधि में उदारता पूर्वक खुले मन से योगदान दें, जिससे कि संग्रहित धनराशि का उपयोग भूतपूर्व सैनिको एवं उनके आश्रितों के कल्याण में किया जा सके। उन्होने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि देशभक्त आगरावासी इस पुनीत कार्य मंे बढ़चढ़ कर सहयोग करेगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com