खुदरा व्यापार में विदेशी पूंजी निवेश के मुद्दे पर आज लोकसभा ने बहुमत से बिल पारित कर देश की अर्थव्यवस्था को जहां एक ओर मजबूती देने का कार्य किया है, वहीं दूसरी ओर इससे देश के लाखों नौजवानों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। इस प्रयास के लिए श्रीमती सोनिया गांधी तथा प्रधानमंत्री डाॅ0 मनमोहन सिंह एवं राष्ट्रीय महासचिव श्री राहुल गांधी बधाई के पात्र हैं।
प्रवक्ता द्विजेन्द्र त्रिपाठी ने कहा कि विदेशी पूंजी निवेश के मुद्दे पर यू0पी0ए0 सरकार ने लोकसभा में बहुमत के साथ इस विधेयक को पारित कराकर यह साबित कर दिया कि उसके एजेन्डे में जहां एक ओर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने की मंशा है, वहीं दूसरी ओर इस विधेयक के पारित होने से किसानों को उनकी उपज का वाजिब हक़ मिलेगा। साथ ही साथ इससे उपभोक्ताओं को सस्ते और अच्छे दर पर सामान भी उपलब्ध होंगे।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने लोकसभा में एफडीआई विधेयक पास होने पर प्रसन्नता व्यक्त की है वहीं दूसरी तरफ जिन्होंने इस मुद्दे पर प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष रूप से सरकार का साथ दिया उनके प्रति आभार व्यक्त किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com