मंत्रिपरिषद ने सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान योजना के स्थान पर निर्मल भारत अभियान के नाम से योजना चलाने तथा निर्मल भारत अभियान में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण हेतु 01 हजार रुपये राज्यांश के स्थान पर 1400 रुपया किए जाने का निर्णय लिया है।
ज्ञातव्य है कि केन्द्र वित्त पोषित सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान कार्यक्रम का 12वीं पंचवर्षीय योजना में नया नाम निर्मल भारत अभियान कर दिया गया है। इसके तहत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की इकाई लागत 3500 रुपये से बढ़ाते हुए 10 हजार रुपये प्रति शौचालय निर्धारित की गई है। यह बढ़ोत्तरी 01 अप्रैल, 2012 से प्रभावी हो गई है। इस योजना के तहत फण्डिंग पैटर्न केन्द्रांश 3200 रुपये, राज्यांश 1400 रुपये, मनरेगा अंश 4500 रुपये तथा लाभार्थी अंश 900 रुपये निर्धारित किया गया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com