उ0प्र0 पावर आफीसर्स एसोसिऐषन की एक आपात बैठक फील्ड हास्टल में सम्पन्न हुई, जिसमें लगातार दलित समाज के अभियन्ताओं पर हो रहे हमले व अभ्रदता पर घोर चिन्ता व्यक्त की गयी।
एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री के0बी0राम, कार्यवाहक अध्यक्ष श्री अवधेष कुमार वर्मा एवं संगठन सचिव श्री आर.पी. कैन ने अपने संयुक्त बयान में कहा कि लेसा में एक सप्ताह में दो दलित अभियन्ताओं श्री राम औतार (एसोसिएशन संगठन सचिव) व श्री आर0एस0गौतम (एसोसिएशन संगठन सचिव) पर जानलेवा हमला किया गया और अब बरेली में भी श्री एल0बी0सिंह अधिषासी अभियन्ता, जो एसोसिएषन के कोशाध्यक्ष है, पर असामाजिक तत्वों द्वारा बन्दूक ताने जाने की घटना से दलित अभियन्ताओं में रोश व्याप्त होना स्वाभाविक है। एसोसिएषन ने राज्य सरकार से मांग की है कि दलित अभियन्ताओं पर हो रहे हमले को रोकने हेतु ठोस कदम उठायें जाये और दोशियो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए अन्यथा की स्थिति विवश होकर दलित अभियन्ताओं आन्दोलन के रास्ते पर जाना पडेगा।
आज की बैठक में इस बात पर चर्चा की गयी कि केवल दलित अभियन्ताओं को निषाना बनाया जाना असामाजिक तत्वों की सोची-समझी चाल तो नहीं तथा कहीं सरकार की छवि धूमिल करने के लिए तो ऐसा नहीं किया जा रहा है, ऐसे में सरकार को इस पर व्यापक नजर रखने की आवष्यकता है इसके लिए उच्चाधिकारियों को सक्त निर्देष दिये जाने चाहिए, जिससे दलित अभियन्ताओं के साथ कोई अप्रिय घटना न घटित हो और वे भयमुक्त होकर अपना योगदान विभाग को दे सके।
आज की बैठक में प्रमुख रूप से इं. राम स्वरूप, इं. महेन्द्र सिंह, इं. अनिल कुमार, इं. राम नरेश सरोज, इं. राम बरन, इं. राव साहब गौतम, इं. रामचन्द्र, इं. संजय कुमार सिंह, राजेश कुमार, इं. एस.एस.आर्या, इं. के.सी.आजाद, इं. सुनील कुमार, इं. मुकेश बाबू, इं. अरविन्द सिंह, इं. अनिल कुमार, इं. आदर्श कौशल, इं. अजय कुमार, इं. अरविन्द सिंह एवं इं. महेश कुमार अहिरवार, सहित अनेक कार्मिको ने भाग लिया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com