केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री श्री आर.पी.एन. सिंह जी के आज लखनऊ आगमन के उपरान्त सायं प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय पहुंचने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। स्वागत समारोह का संचालन पूर्व विधायक श्री हरीश बाजपेई ने की।
प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान ने बताया कि प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में आयोजित स्वागत समारोह में कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता श्री प्रदीप माथुर ने कहा कि श्री सिंह बहुत ही मिलनसार एवं मृदुल स्वाभाव के हैं सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं से बहुत ही प्रेम से मिलते हैं और कार्यकर्ताओं की दिक्कतों को दूर करते हैं। उन्होने कहा कि श्री सिंह संगठन के विभिन्न पदों पर रहे हैं और मंत्री बनने के बाद भी इनके व्यवहार में कोई भी कमी नहीं आई है, सभी को पूरा सम्मान देते हैं।
इस मौके पर श्री आर.पी.एन. सिंह ने कहा कि प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय आने पर उन्हें अपना वह दिन याद आता है जब उनके पिताजी का निधन हुआ था और उन्होने राजनीति में पदार्पण किया था। उन्होने कहा कि युवा कांग्रेस अध्यक्ष, विधायक, सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री बनने के बावजूद वह खुद को कंाग्रेस का कार्यकर्ता ही समझते हैं। उन्होने कहा कि मेरी जो भी पहचान है वह कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में ही है। उन्होने कहा कि वह पार्टी और कार्यकता्रओं के लिए पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ कार्य करते रहेंगे। उन्होने कहा कि इसके पूर्व जब वह सड़क परिवहन मंत्री थे जो पूरे उ0प्र0 में सड़कों का जाल बिछाने का कार्य किया और पेट्रोलियम मंत्री के रूप में उन्होने ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग 1500 एलपीजी गैस एजेंसियां खोले जाने हेतु कार्यवाही पूरी करवायी है जो 2013 में पूरी तरह खुल जायेंगी जिससे प्रदेश के ग्रामीण अंचलों में जनता को अवश्य लाभ होगा।
सम्मान समारोह के मौके पर मुख्य रूप से श्री राज बहादुर पूर्व मंत्री, पूर्व विधायक श्री हरीश बाजपेई, श्री सिराज मेंहदी पूर्व एमएलसी, श्री सुबोध श्रीवास्तव, डाॅ0 मसूद पूर्व मंत्री, श्री प्रमोद सिंह, श्री विनोद मिश्र, श्री राजेश शुक्ला, श्री रंजन दीक्षित, श्री तरूण पटेल, श्री अमित पाण्डेय, श्री सम्पूर्णानन्द मिश्र, श्रीमती सुशीला शर्मा, डा0 जियाराम वर्मा, श्री सिराज वली खां‘शान’, श्री संजय दीक्षित, श्री रमेश मिश्रा, श्री अरूण प्रकाश सिंह, श्री सत्यदेव सिंह, श्री शिव भगवान, श्री अमित श्रीवास्तव त्यागी, श्री नुसरत अली, डा0 अवधेश त्रिपाठी, श्री मृदुल शुक्ला, श्री शकील फारूकी, श्री आशुतोष मिश्र, श्री सुधीर श्रीवास्तव, श्री अवधेश सिंह, श्री ब्रजेन्द्र सिंह, श्री विकास श्रीवास्तव, श्री शिव पाण्डेय, श्री के..के. शुक्ला, श्री शमशाद आलम, श्री अयूब सिद्दीकी, श्री राहुल शुक्ल संजू, श्री विभोर अवस्थी सहित सैंकड़ों कांग्रेसजन मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com