उत्तर प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अहमद हसन ने कहा है कि एच0 आई0 वी0 के प्रति जागरूकता जरूरी है क्योंकि एक बार संक्रमण हो गया तो उसका इलाज मुमकिन नहीं है। संक्रमण पर सिर्फ काबू ही पाया जा सकता है। स्वास्थ्य मंत्री ने यह विचार विष्व एड्स जागरूकता दिवस के अवसर पर विधान सभा के सामने एक कार्यक्रम में व्यक्त किए। स्वास्थ्य मंत्री ने गुब्बारे उड़ाकर तथा हरी झण्डी दिखाकर एड्स जागरूकता रैली को रवाना किया।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेष में एच0 आई0 वी0 संक्रमित व्यक्ति लगभग 87 हजार हैं। इनके इलाज के लिए प्रदेष सरकार की ओर से भरपूर बजट व दवायें उपलब्ध करायी जा रही हैं। पैसे की कोई कमी नहीं होने पायेगी। इस अवसर पर मंत्री जी ने नवयुवकों, स्कूली बच्चों, एन0 जी0 ओ0 संचालकों का विषेष रूप से सहयोग मांगा।
श्री हसन ने बताया कि रेड रिबन एक्सप्रेस के माध्यम से लाखों को जागरूक किया गया, इसके भी सकारात्मक परिणाम सामने आये हैं। प्रदेष की जनता में जागरूकता लाकर एड्स पर काबू पाया जा सकता हैं
कार्यक्रम में चिकित्सा स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री शंखलाल मांझी ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर एम0 एल0 सी0 डा0 मधु गुप्ता, परियोजना प्रबन्धक श्री आषीष गोयल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस0 एन0 एस0 यादव सहित सैकड़ो स्कूली छात्र/छात्रायें तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com