प्रदेश के सिंचाई मंत्री श्री षिवपाल सिंह यादव ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2012-13 में चालू नहर परियोजना के अवषेष कार्यों को पूरा करने के लिए प्राविधानित बजट व्यवस्था 300 करोड़ रूपये में से अवषेष बजट प्राविधानित धनराषि के सापेक्ष 117.88 करोड़ रूपये परियोजना के कार्यों पर व्यय करने हेतु अवमुक्त किये गये है।
इसी प्रकार शारदा सहायक क्षमता पुनस्थापना परियोजना हेतु प्राविधानित बजट व्यवस्था 100 करोड़ रूपये के सापेक्ष 27 करोड़ रूपये अवमुक्त किये गये है। उन्होंने बताया कि कचनौधा बांध परियोजना के आधुनिकीकरण के लिए चार वर्ष में प्राविधानित बजट 53.08 करोड़ रूपये के सापेक्ष प्रथम किष्त के रूप में 13.27 करोड़ रूपये अवमुक्त किये गये हंै।
श्री यादव ने कहा कि प्रमुख अभियन्ता सिंचाई को निर्देंष दिये गये हंै। कि शासन द्वारा अवमुक्त धनराषि को परियोजनाओं हेतु शीघ्र जारी कर दिया जाय। उन्होंने कहा कि सभी धनराषि 31 मार्च तक व्यय करने के निर्देंष दिये गये हंै। इस कार्य में लापरवाही बतरने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com