राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान ने सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुये कहा कि सपा सरकार किसान विरोधी है। पूरे सूबे में लगभग 80 प्रतिशत धान क्रय केन्द्र बन्द पडे़ हैं जिससे किसान अपनी धान को औने पौने दामों मे बेचने के लिए बाध्य है।
श्री सिंह ने आगे बताया कि इस समय तक लगभग 2 लाख टन धान की खरीद सरकार द्वारा हुयी है जोकि व्यापारियों व बिचैलियों के द्वारा खरीदी गयी हैै। राष्ट्रीय लोकदल किसानों के हित में सरकार से जाँच की माँग करता है। सरकार ने किसानों से वायदा किया था कि लागत मूल्य से 50 प्रतिशत् बढाकर गेहूँ धान व गन्ना का भुगतान किसानों को किया जायेगा। इस हिसाब से धान का क्रय मूल्य 1800 रूपया प्रति कुन्तल होना चाहिए। सरकार ने अभी तक गन्ना के खरीद मूल्य की घोषणा भी नही ंकी जिससे पूरे सूबे के किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है। सरकार किसानों से धान की खरीद में हीलाहवाली कर रही है जिससे किसान बिचैलियों व व्यापारियों को धान बेचने पर मजबूर है।
उन्होंने बताया कि किसान जब क्रय केन्द्रों पर जाता है तो उसकी उपज में तमाम खामिया बताकर वापस भेज दिया जाता है। राष्ट्रीय लोकदल किसानों के हित में मुख्यमंत्री से माँग करता है कि धान क्रय केन्द्रों की सघन जाँच उडनदस्ते कराये ताकि किसानों को बिचैलियों और व्यापारियों से निजात मिल सके तथा किसानो को उनकी उपज का लाभकारी मूल्य मिल सके।
उन्होंने आगे बताया कि पूरे सूबे में किसानों को उचित दाम पर डी0ए0पी0 खाद नहीं मिल रही है जिससे किसान ब्लैक में डी0ए0पी0 खाद खरीदने को मजबूर है साथ ही साथ अभी तक नहरों में न तो पानी छोड़ा गया और न ही सिल्ट की सफाई हुयी जबकि रबी की बुआई का समय चल रहा है।
राष्ट्रीय लोकदल सरकार से माँग करता है कि नहरों में टेल तक पानी पर्याप्त मात्रा में पहुंुचाना सुनिश्चित करें ताकि पलेवा के पश्चात् रबी की बुआई सुनिश्चित हो सके।
यह जानकारी प्रदेश प्रवक्ता प्रो0 के0के0 त्रिपाठी ने दी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com