पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इन्द्र कुमार गुजराल के आकस्मिक निधन पर उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री, सांसद ने गहरा शोक प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को इस असह्य दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।
…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………….
कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता श्री प्रदीप माथुर, वरिष्ठ नेता श्री प्रमोद तिवारी, विधायक श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी ने भी स्व0 इन्द्रकुमार गुजराल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
……………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………..
स्व0 गुजराल के निधन पर प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी की अध्यक्षता में शोक सभा आयोजित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
शोक सभा में पारित प्रस्ताव में कहा गया है कि स्व0 गुजराल स्वतंत्रता संग्राम के अप्रितम योद्धा थे। केन्द्रीय मंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में उनके द्वारा किये गये उल्लेखनीय कार्य सदैव विस्मरणीय रहेंगे। कांग्रेस संगठन में उनके द्वारा किये गये योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता है। शोक प्रस्ताव में आगे कहा गया है कि भारत-पाक सम्बन्धों के संदर्भ में ‘गुजराल डाक्ट्रिन’ के लिए उन्हें सदैव याद रखा जायेगा, जिसके माध्यम से उन्होने भारत-पाक के बीच आपसी संबंध मजबूत बनाने पर अपने विचार रखे थे। शोक सभा के अंत में उपस्थित सभी कंाग्रेसजनों ने दो मिनट मौन रहकर स्व0 गुजराल को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
शोक सभा में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक श्री हरीश बाजपेई, डा0 आर.पी. त्रिपाठी, श्री सुबोध श्रीवास्तव, श्रीमती शैल सिंह, श्री सम्पूर्णानन्द मिश्र, पूर्व सांसद श्री ए.पी. गौतम, श्री सतीश सिंह, श्री रमेश मिश्र एवं श्री सुरेश चन्द्र वर्मा सहित उपस्थित तमाम कांग्रेसजनों ने स्व0 इन्द्र कुमार गुजराल को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com