लखनऊ- क्रान्तिवीर वर्मा की सेवा तथा त्याग अनूठा है, जिसको पुरूस्कृत करना इस पीढ़ी के लिए गौरव ही होगा। क्रान्तिवीर का जीवनवृत्त सदैव प्ररेणादायक रहेगा। यह उद्गार पूर्व मुख्यमन्त्री राम नरेश यादव ने क्रान्तिवीर अविनाश चन्द्र वर्मा की 88वीं जयन्ती के अवसर पर आयोजित पर्यावरण संगोष्ठी में व्यक्त किए। मुख्य अतिथि श्री यादव ने कहा कि वृक्ष नहीं तो जीवन नहीं। पर्यावरण संरक्षण आज की आवश्यकता नहीं बल्कि हमारा सामूहिक दायित्व भी है।
राष्ट्रीय जन कल्याण परिशद एवं उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में बक्शी का तालाब क्षेत्र खजुरी फार्म स्थित क्रान्तिवीर की समाधि पर माल्यार्पण एवं पुष्पाजलि के पश्चात पर्यावरण संगोश्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी को श्री यादव के आलावा पूर्व वनमन्त्री राजधारी सिंह, स्वाधीनता सेनानी राम प्यारे त्रिवेदी, पूर्व प्रत्याशी राजकुमारी डा0 सुनीता सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल वहीद, स्थायी अधिवक्ता जगदीश प्रसाद मौर्य, मनीश तिवारी पेड़ वाले बाबा तथा पर्यावरण प्रेमी सुधीर मिश्र ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अलख जगाई। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए संस्था द्वारा मनीश तिवारी एवं सुधीर मिश्र को सम्मानित किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता ज्योतिर्विद अवध बैरागी ने तथा सफल संचालन प्रदीप गुप्ता ने किया। संगोष्ठी का शुभारंभ क्रान्तिवीर के पुत्र अजय वर्मा ने विशिष्ट आमन्त्रित अतिथियों को शाल भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर निराश्रितों को कम्बल वितरण किया गया तथा पंचमलाल वर्मा एवं अजीज सिद्दीकी ने आमन्त्रित अतिथियों को धन्यवाद दिया।
संगोष्ठी में विशेष आमन्त्रित मंझौल बिहार से आए शान्ति साहू, लखीमपुर से आलोक रंजन मौर्य, पद्म चन्द्र गुप्ता, कुर्सी रोड औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय गुप्त ,सचिव जुबेर अहमद, अखिलेश कुमार, अशोक वर्मा एवं क्षेत्रीय गणमान्य नागरिकों ने अपने विचार व्यक्त किए। आयोजित कार्यक्रम की दोनों संस्थाओं के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।