भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि किसानों के प्रति सरकार की नीयत साफ नही है। भाजपा प्रवक्ता श्री राजेन्द्र तिवारी ने आज प्रदेश मुख्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि अखिलेश सरकार थोथी घोषणाऐं कर किसानों को खुश करने का झूठा प्रयत्न कर रही है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि सरकार आज तक गन्ना का मूल्य घोषित नहीं कर सकी है। जब कि चीनी मिलें पेराई का कार्य प्रारम्भ कर चुकी हैं। किसानों का गन्ना खेत में खड़ा है जिसको खाली कर गेहूँ बोने के लिए वह अपना गन्ना औने-पौने दाम पर चीनी मिलों व क्रेशर को बेच रहा है। श्री तिवारी ने कहा प्रदेश में बिजली की हालात यह है कि कल ही प्रदेश की राजधानी में बिजली विभाग के दो अधिकारियों की लोगों ने पिटाई कर दी। और सरकार है कि किसानों को मुफ्त बिजली देने जैसी घोषणाएं करने से बाज नहीं आ रही है।
श्री तिवारी ने सरकार की घोषणाओं को लेकर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि किसानों को मुफ्त बिजली व पानी देने जैसी घोषणाएं करने से पहले सरकार बिजली की उपलब्धता क्यों नहीं सुनिश्चित करती ? श्री तिवारी ने कहा कि सपा सरकार कानून व्यवस्था ठीक करने में पूरी तरह असफल है तथा बिना पारदर्शी शासन व्यवस्था के किसानांे को राहत सम्भव नहीं। श्री तिवारी ने कहा कि थोथी सरकार की थोथी घोषणाओं के कारण आए दिन किसानों तथा सरकारी कर्मियों के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो रही है जो अराजकता को बढ़ावा दे रही है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि अखिलेश सरकार खोखली घोषणाएं करने के बजाय की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन को अंजाम दे। छात्रों को लैपटाप, किसानांे की कर्जमाफी, गड्ढा मुक्त सड़कें, लोकतंत्र सेनानियों को पेन्शन जैसी कई घोषणाएं ऐसी हैं जो महज घोषणा तक ही सीमित हैं। अभी तक इन घोषणाओं पर कोई अमल नहीं हुआ। श्री तिवारी ने धान खरीद केन्द्र की अविलम्ब स्थापना तथा गन्ना का मूल्य अविलम्ब घोषित करने की मांग की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com