राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी अलीगढ़ की ओर से राज्य स्तर के हिन्दी-उर्दू कवियांे को ‘‘नीरज’’पुरस्कार एवं ‘‘शहरयार’’ पुरस्कार से सम्मानित किया जाना है, जिसमें राज्य स्तरीय काव्य लेखको को प्रोत्साहित करने हेतु हिन्दी एवं उर्दू के कवियों को रु0 101000 (एक लाख एक हजार मात्र) प्रथक-प्रथक दिया जायेगा।
अपर जिलाधिकारी (नगर) ने जनपद आगरा के हिन्दी-उर्दू कवियों से आग्रह किया है कि पुरस्कार पाने के इच्छुक कवि अपनी काव्य रचना एवं काव्य संकलनों की सात प्रतियां(सैट) आवेदन कलेक्ट्रेट स्थित उनके कार्यालय में 30-12-2012 से पूर्व उपलब्ध कराने का कष्ट करें, जिससे कि आवेदन पत्रों को जिलाधिकारी/अध्यक्ष, राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी अलीगढ़ को समयानुसार भिजवाया जा सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com