उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मारूफ खान ने आज यहां जारी बयान में कहा कि जेलों में बंद बेकसूर मुसलमानों के मुकदमें वापस लेकर उन्हें रिहा करने का भ्रामक प्रचार एवं ढिंढोरा पीटकर जहां एक ओर मुसलमानों की भावनाओं से खेलने एवं उनको छलने का कार्य कर रही है, वहीं दूसरी ओर साम्प्रदायिक शक्तियों को एक बार फिर एकजुट करने का कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि सच्चाई तो यह है कि समाजवादी पार्टी न तो बेगुनाह मुसलमानों को रिहा करना चाहती है और न ही गुनहगार लोगों को सजा देना चाहती है, जिसका ताजा उदाहरण फैजाबाद में हुआ साम्प्रदायिक दंगा है। उन्होने कहा कि यदि प्रदेश सरकार की नीयत साफ होती तो आर.डी. निमेश कमीशन की रिपोर्ट सार्वजनिक करके बेगुनाह लोगों के साथ न्याय किया जाता।
प्रवक्ता ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान बेगुनाह मुसलमानों को जेलों से रिहा करना एवं मुसलमानों को 18 प्रतिशत आरक्षण देना एवं इसी प्रकार के अन्य प्रलोभन जो समाजवादी पार्टी ने चुनाव के समय किये थे, जिनका वास्तविकता से कोई सम्बन्ध नहीं है, और आज उनके यही वादे प्रदेश सरकार की गले की हड्डी बनते जा रहे है।
श्री खान ने आज भारतीय जनता पार्टी के सांसद श्री वरूण गांधी पर मा0 न्यायालय द्वारा आरोप पत्र दाखिल करने पर मा0 न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि जहां एक ओर समाजवादी पार्टी वरूण गांधी को हर तरह के मुकदमें से बरी करना चाहती थी वहीं मा0 न्यायालय का यह फैसला राज्य सरकार की मंशा पर सवालिया निशान खड़ा करता है। उन्होने कहा कि मा0 न्यायालय द्वारा आरोप पत्र दाखिल करने से ऐसे नेताओं द्वारा जो समाज में वैमनस्यता का जहर घोलकर निजी स्वार्थवश अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकना चाहते हैं व देश की एकता-अखंडता केा खतरा पैदा करते हैं ऐसे तत्वों पर अवश्य लगाम लगेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com