उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 निर्मल खत्री, सांसद के निर्देशानुसार लखनऊ के गुडम्बा थाने के अन्तर्गत कल्याणपुर, बसंतबिहार निवासी स्व0 श्याम सुन्दर यादव, सेवानिवृत्त शिक्षक, की दिनदहाड़े दो दिन पूर्व हुई नृशंस हत्या की वास्तविक जानकारी प्राप्त करने हेतु उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी के जनसमस्या, जनसम्पर्क एवं संवेदना समिति के चेयरमैन एवं पूर्व एमएलसी श्री सिराज मेंहदी के नेतृत्व में समिति के 5 सदस्यीय जांच दल ने घटनास्थल जाकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया।
प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता मारूफ खान ने बताया कि जांच दल में मुख्य रूप से श्री विनोद विहारी वर्मा के अलावा समिति के पदाधिकारी श्री सुरेश चन्द्र वर्मा, श्री अमित श्रीवास्तव ‘त्यागी’, श्री बजरंगी सिंह ‘बज्जू’ पूर्व अध्यक्ष ल0वि0वि0 एवं श्री चन्द्र प्रकाश शर्मा शामिल रहे।
जांच दल ने बताया कि मृतक श्याम सुन्दर यादव के भाई एवं पुत्र से मुलाकात के दौरान उन्होने बताया कि जिस तरह से पुलिस घटना के रूख को मोड़ रही है और स्व0 यादव के चरित्र पर आक्षेप लगा रही है, उससे निष्पक्ष जांच एवं अपराधियों की गिरफ्तारी संभव नहीं लग रही है। उनके भाई एवं पुत्र ने यह भी बताया कि स्व0 यादव 25 वर्ष तक आगरा में अध्यापन किया था और उसके बाद राजकीय जुबली इण्टर कालेज लखनऊ में अनवरत शिक्षण कार्य किया। इस दौरान स्व0 यादव को आदर्श शिक्षक का सम्मान भी मिला था। ऐसे में उनके चरित्र पर आक्षेप लगाया जाना, दुर्भाग्यपूर्ण है और ऐसा प्रतीत होता है कि पुलिस असली मुल्जिमों को बचाना चाहती है।
प्रवक्ता ने बताया कि जांच दल ने यह भी बताया कि जिस प्रकार दिन दहाड़े हत्या की गयी है, उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा करता है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com