उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने किसानों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा है कि शीघ्र ही गन्ने की अच्छी कीमत घोषित की जाएगी। उन्होंने कहा कि गन्ने की ऐसी कीमत दी जाएगी, जिससे किसानों का नुकसान न हो और चीनी मिलों का संचालन भी बन्द न हो।
मुख्यमंत्री ने आज गोण्डा में एक मांगलिक कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं और अन्य गणमान्य नागरिकांे को सम्बोधित करते हुए कहा बिजनौर, गोण्डा, बलरामपुर तथा लखीमपुर खीरी में गन्ने की सर्वाधिक पैदावार होती है और इन जनपदों की अधिकांश चीनी मिलों की स्थापना समाजवादी पार्टी की सरकार के पिछले कार्यकाल के समय में ही की गई थी।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार के सामने सबसे बड़ी जिम्मेदारी एवं चुनौती जनता के भरोसे को कायम रखते हुए प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जाना है, ताकि हम आम जन की अपेक्षाओं के अनुरूप खरे उतर सकें। उन्होंने कहा कि सरकार की नीति समाज के सभी वर्गों के लोगों को उन्नति के समान अवसर उपलब्ध कराने की है। सरकार समाज में ऐसा स्वस्थ माहौल कायम करना चाहती है, जिसमें सभी जाति, धर्म व सम्प्रदाय का सम्मान हो।
श्री यादव ने कहा कि सरकार छात्राओं को उच्च शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करने के लिए कन्या विद्या धन एवं बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने का कार्य कर रही है। बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए सरकार प्रयास कर रही है कि कल-कारखाने लगें। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही शिक्षकों की भर्ती होगी, पुलिस पी0ए0सी0 में भी भर्ती की जाएगी। भ्रष्टाचार दूर करने के लिए भी कड़े कदम उठाए जा रहे हैं।
इस मौके पर जन्तु उद्यान राज्य मंत्री डाॅ0 शिव प्रताप यादव, सांसद
श्री ब्रज भूषण शरण सिंह, पूर्व राज्य मंत्री श्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पण्डित सिंह, अन्य जनप्रतिनिधिगण और अधिकारी मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com